Raigarh News: रायगढ़ जिले में घुसखोरी को लेकर लगातार प्रकरण सामने आ रहे हैं। बीते 9 माह में एसीबी की टीम ने पांच प्रकरण दर्ज किए हैं। इसमें वन विभाग के दो प्रकरण हैं तो शिक्षा विभाग, राजस्व और मौजूदा समय में नापतौल विभाग के एक-एक प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले के घरघोड़ा तहसील के एक पेट्रोल पंप संचालक ने एसीबी, बिलासपुर में शिकायत की थी कि उनके पंप पर नोजल स्टैंपिंग का काम करने के बदले में रायगढ़ में पदस्थ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा द्वारा 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।
शिकायत की जांच के दौरान 18,000 रुपये में सौदा तय हुआ, जिसमें से 10,000 रुपये आरोपी ने पहले ही ले लिए थे। 24 फरवरी 2025 को एसीबी ने जाल बिछाकर निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा को शेष 8,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।