
जब गार्ड ने खोला बैंक का दरवाजा तो फटी रह गई आंखें, टूटा हुआ था लॉकर रूम का ताला और...
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक ग्रामीण बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई है। देर रात अज्ञात चोरों ने खिड़की से बैंक में घुसकर कमरों के ताले तोड़ दिए। कैमरों से बचने के लिए चोरों ने CCTV के वायरों को खींच दिया। लेकिन वो अपने मंसूबे को पूरा नहीं कर पाए।
ये मामला धमतरी जिले के ग्राम सिरी स्थित ग्रामीण बैंक में बीती रात चोरी का असफल प्रयास किया गया। अज्ञात चोर बैंक के पीछे की दीवार के पास की खिड़की से अंदर प्रवेश किया और चार कमरों का ताला को तोड़ते हुए अंदर लाकर तक पहुंच गया। इस बीच पहचान छुपाने के लिए उसने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग को खींच दिया । काफी देर तक उन्होंने लाकर को निकालने का प्रयास किया , लेकिन इसमें वे सफल नहीं हुए। जिसके बाद वो वहां से भाग निकले।
सुबह जब चपरासी बैंक पहुंचा और सामने का ताला खोल कर अंदर गया तो वहां का दृश्य देखकर सकते में रह गया। उसने तत्काल इसकी जानकारी बैंक के अधिकारी को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । बिरेझर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है । उल्लेखनीय है कि बैंक के लॉकर में करीब 18 लाख रूपए रखे हुआ थे। जो पूरी तरह से सुरक्षित है।
Published on:
16 Feb 2019 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
