
CG News: उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में शामिल धमतरी जिले के संदबाहरा के जंगल में लगभग 2 दशक बाद बाघ की मौजूदगी के प्रमाण मिले हैं। रविवार सुबह अरसीकन्हार रेंज अंतर्गत संदबाहरा के जंगल में टाइगर के पगचिन्ह मिले हैं। सूचना मिलते ही एंटी पोचिंग टीम के एसडीओ गोपाल कश्यप, रेंजर प्रतिभा मेश्राम घटना स्थल पहुंचे।
यहां टाइगर के पगचिन्ह को अफसरों ने पीओपी से मोल्ड तैयार किया। बाघ की मौजूदगी पुष्ट करने के लिए अब इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल अधिकारी रिजर्व में शामिल धमतरी जिले के अरसीकन्हार रेंज में बाघ के वापसी की उम्मीद जाहिर कर रहे हैं। पगचिन्ह मिलने के बाद विभाग ने आसपास गांवों में मुनादी करवाकर अलर्ट रहने कहा है।
इधर टाइगर के पगचिन्ह मिलने से ग्रामीणों में दहशत देखा जा रहा। वहीं वन विभाग के अधिकारी इसे राहत व सुखद संदेश भी मान रहे। अरसीकन्हार, संदबाहरा सहित टायगर रिजर्व क्षेत्र में लगे टै्रैप कैमरे को भी खंगाला जा रहा, ताकि टाइगर के उपस्थिति की पुष्टि हो सके।
Published on:
19 May 2025 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
