
Chhattisgarh News: छत्तीसगाह के कुरुद में ग्राम सेमरा-बी में एलटी विद्युत तार अचानक टूट गया, जिसकी चपेट में आने से झुंड में जा रही दो गायों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चरवाहा सहित अन्य जानवर बाल-बाल बचे। घटना की सूचना मिलने के बाद विभाग के कर्मचारी सुधार कार्य में जुट गए हैं। वहीं मवेशी मालिकों द्वारा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सेमरा (भखारा) में रोज की तरह शुक्रवार को सुबह करीब 8.30 बजे गांव के चरवाहा अंकालू राम यादव मालिकों के मवेशियों को चराने नया गोठान की ओर ले जा रहा था। तभी शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के पास से बोर के लिए खींची गई 440 वोल्ट तार टूट कर गिर गया था। इसकी चपेट में दो गाय आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया कि दोनों गायों को अचानक गिरकर तड़पते देख चरवाहा अंकालू राम घबरा गया। इस दौरान झुंड में चल रहे अन्य जानवर भागने लगे। इसे देखकर अन्य लोग वहां पर पहुंचे। देखने पर पता चला कि 440 वोल्ट की विद्युत तार दोनों खम्भों के बीच से टूटा हुआ है, जिससे यह हादसा हुआ है। तत्काल इसकी जानकारी विभाग को दी गई। लाइनमेन देवांगन ने जंफर काटकर लाइन तत्काल बंद कराया। साथ ही मौके पर पहुंच सुधार कार्य शुरू कर दिया है।
लाइनमेन देवांगन ने तार टूटने की वजह स्कूल परिसर में लगे वृक्षों के टकराने से शार्ट सर्किंग को बताया है। इधर मवेशी मालिक चेतन जैन को गाय की मौत से करीब 50 हजार की क्षति के साथ बछड़ा को पालने की समस्या खड़ी हो गई है। अंकालूराम यादव को गाभिन गाय की हादसे में मौत से दस हजार का नुकसान हो गया है। दोनों ने भखारा थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। दोनों मवेशी का शव मौके पर ही पड़ा हुआ है, जिसका पीएम कराया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बिजली गिरने से 20 मवेशियों की मौत हो गई। घटना के समय मवेशी एक पेड़ के नीचे बैठे थे।बत्रा दे कि रजगामार चौकी अंतर्गत ग्राम केराकछार स्थित है। खेती-बाड़ी का सीजन होने के कारण गांव के लोग अपने मवेशियों को खुला नहीं छोड़ रहे हैं। यहां पढ़े पूरी खबर…
कांग्रेस नेताओं ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार को गौ सत्याग्रह किया। इस क्रम में शहर कांग्रेस के नेता विरोध स्वरूप में गायों को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे और यहां अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मवेशियों के संरक्षण की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से इनके तुगलकी निर्णय के कारण गोवंशीय पशुओं की मरने की स्थिति निर्मित हो रही है। यहां पढ़े पूरी खबर…
Published on:
24 Aug 2024 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
