30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Utsav Tanna suicide case : 10 दिन बाद भी जांच जीरो, जले हुए मोबाइल का रहस्य बरकरार

पुलिस को दूरसंचार कंपनी से उत्सव का कॉल डिटेल भी मिल गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पिछले दो महीने का कॉल डिटेल निकाला गया है। अब इन नंबरों में से कुछ को फिल्टर (छांटकर) कर अलग किया जा रहा हैं। बताया गया है कि घटना दिनांक को उत्सव ने जिन- जिन लोगों से बातचीत की है, उन्हें थाना बुलाकर बयान दर्ज किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Shiv Singh

Nov 24, 2022

Utsav Tanna suicide case : 10 दिन बाद भी जांच जीरो, जले हुए मोबाइल का रहस्य बरकरार

Utsav Tanna suicide case : 10 दिन बाद भी जांच जीरो, जले हुए मोबाइल का रहस्य बरकरार

धमतरी. Dhamtari news पूरे 10 दिन बीत गए हैं लेकिन पुलिस Utsav Tanna suicide case में अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस सिर्फ एक ही रटारटाया जवाब दे रही है कि जांच जारी है। हालांकि युवक उत्सव तन्ना आत्महत्या मामले ( Utsav Tanna suicide case ) में चाचा और साले के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी का भी बयान दर्ज किया हैं। पुलिस अब दूरसंचार कंपनी से मिले उसका कॉल डिटेल को खंगाल रही है। घटना के दिन किन-किन लोगों से बातचीत की, उनका नंबर धारकों को थाने में बुलाकर बयान दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Cryptocurrency: सावधान! क्रिप्टोकरंसी की लालच में निजी डेटा हो रहा चोरी, बना साइबर ठगों का नया हथियार...


सूदखोरों की प्रताडऩा से तंग होकर की खुदकुशी
उल्लेखनीय है कि बीते 14 नवंबर को डाकघर के एजेंट उत्सव तन्ना ने सूदखोरों की प्रताडऩा के चलते रूद्री बॅराज में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस बहुचर्चित मामले को लेकर गुजराती समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी प्रशांत ठाकुर से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। जिस परिस्थितियों में उत्सव तन्ना ने आत्महत्या की है, इसके बाद इस मामले के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए धमतरी पुलिस पर बड़ा दबाव है। रूद्री पुलिस ने उत्सव की पत्नी का बयान दर्ज किया हैं। उसने क्या बताया, अभी पता नहीं चला है। हा इतना जरूर पता चला है कि उत्सव पिछले आठ-दस दिनों से परेशान था। मुक्तिधाम में मिले मोबाइल को लेकर भी उसने अनभिज्ञता जाहिर की। इस मोबाइल को अब जांच के लिए फोरेसिंक लैब भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के नाम एक और उपलब्धि, 'मोर मयारू गुरूजी' को मिला स्कोच अवार्ड

वर्सन
मृतक उत्सव मामले में पत्नी का बयान दर्ज किया गया है। जला हुआ मोबाइल को वह पहचान नहीं पाई। दो महीने का कॉल डिटेल भी पुलिस को मिल गया। अंतिम समय में बात करने वालों से पुलिस पूछताछ करेगी।
शरद ताम्रकर, जांच अधिकारी रूद्री