7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivah Muhurat 2024: देवोत्थान एकादशी से विवाह होंगे प्रारंभ, इस तारीख से बजने लगेंगी शहनाइयां, यहां देखिए List

Vivah Muhurat 2024: हिंदू धर्म में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त होना बेहद जरुरी है, इससे दांपत्य जीवन सफल होता है। शादी के लिए नवंबर और दिसंबर 2024 में शुभ मुहूर्त क्या बन रहे हैं। यहां देखें लिस्ट..

2 min read
Google source verification
Vivah Muhurat 2024

Vivah Muhurat 2024: चार माह की निंद्रा के बाद भगवान विष्णु देवउठनी को जागेंगे। इस साल देवउठनी का पर्व 12 नवंबर को रवि योग, हर्षण योग, सर्वार्थ सिद्धी योग में मनाया जाएगा। इस दिन गोधुली बेला में घंटा, शंख की ध्वनि के बीच भगवान विष्णु को जगाया जाएगा। साथ ही तुलसी चौरा में गन्ने का मंडप सजाकर सालिग्राम भगवान और माता तुलसी का विवाह कराया जाएगा। इसके साथ ही मांगलिक कार्य, गृह प्रवेश, विवाह के लिए मुहूर्त शुरू हो जाएंगे।

विप्र विद्ववत परिषद के मीडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी से 4 माह के लिए भगवान विष्णु निंद्रा में चले जाते हैं। कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन देवउठनी एकादशी के दिन भगवान नींद से जागते हैं। भगवान के निंद्रा अवस्था में होने के कारण विवाह, गृह प्रवेश सहित अन्य मांगलिक कार्यों पर पूरी तरह से ब्रेेक लग जाता है। इस साल 11 नवंबर को शाम 6.46 बजे से एकादशी तिथि प्रारंभ हो रही है। 12 नवंबर को शाम 4.45 बजे तक एकादशी रहेगी। उदय तिथि में ही पर्व मनाने का विधान है इसलिए एकादशी का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा।

Vivah Muhurat 2024: विवाह के लिए शुभ मुहूर्त

देव पंचाग के अनुसार 12 नवंबर देव उठनी एकादशी के बाद से विवाह के लिए कई शुभ मूहूर्त है। नवंबर में 12, 22, 23 और 27 तारीख तक विवाह के लिए मुहूर्त है। इसी तरह दिसंबर में 4, 6, 7, 7, 12, 14 तक शुभ मुहूर्त है। इसके बाद धनुर्मास शुरू हो जाएगा। इस माह में विवाह समेत जनेऊ संस्कार, गृह प्रवेश सहित अन्य मांगलिक कार्यों पर फिर से ब्रेक लग जाएगा। पश्चात 2025 में 16 जनवरी से विवाह सहित मांगलिक कार्य शुरू होंगे। इस माह में 17, 21, 22 दिसंबर तक विवाह के लिए मुहूर्त है। फरवरी में 4, 5, 6, 7, 13, 18, 20 21, 25 तथा मार्च में 3, 5 और 6 तक मुहूर्त हैं।

यह भी पढ़े: देवउठनी एकादशी पर तिजोरी में रख दें ये चीजें, खूब सारा आएगा धन

हटकेशर तुलसी चौरा में होगी पूजा-अर्चना

शहर के हटकेशर वार्ड स्थित तुलसी चौरा चौक में देवउठनी एकादशी के दिन सार्वजनिक तौर पर मंडप सजाकर पूजा-अर्चना की जाएगी। इसकी तैयारी में वार्डवासी जुटे हैं। वार्डवासियों ने बताया कि इस दिन माता तुलसी और सालिग्राम भगवान की पूजा-अर्चना कर शंख, मृंदग बजाकर देव उठाने की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। इसी के साथ ही भगवान विष्णु 4 माह के बाद शयन से उठेंगे।