
भारी बारिश से वार्डवासी हुए परेशान, स्कूलों और घरों में भरा पानी, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
Chhattisgarh News : धमतरी. बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने से अधारी नवागांव में वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी, शीतला मंदिर, जयस्तंभ के पास गंदा पानी भरा हुआ है। निगम में शिकायतों के बाद भी इसका निराकरण नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि शहर में अधारी नवागांव एक ऐसा वार्ड हैं, जहां के लोगों को इन दिनों बरसाती पानी निकासी की समस्याओं से जुझना पड़ रहा है।
वार्डवासी होमेन्द्र बघेल, धनेश नवरंग, गोविंद साहू, मनीष साहू ने बताया कि बस्ती में उमंग मंच बना हुआ है, यह वार्ड का ह्रदय स्थल भी है, जहां बरसाती पानी की निकासी की सुविधा नहीं है। इसी तरह शीतला माता मंदिर गली में नाली की समस्या बनी हुई है। इस क्षेत्र में जो नाली बना हुआ हैं, वह बजबजा रही है। पानी ओवरफलो होकर सड़क में जाम हो जाता है। वार्डवासी साई राम, यास्मिन, दुलारी बाई, दीपा, अमेरिका बाई पटेल, सावित्री बाई ने बताया कि शीतला मंदिर, आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला होने के बावजूद यहां नगर निगम की ओर से निकासी व्यवस्था अब तक नहीं बनाया गया। वार्डवासियों ने इसकी शिकायत पार्षद से भी की, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
भाजा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री रेश्मा शेख ने कहा कि वार्डवासियों द्वारा बार-बार नगर निगम पहुंचकर पानी निकासी की मांग की जा रही है, लेकिन निगम प्रशासन उदासीन है। इससे आक्रोशित वार्डवासियों ने 28 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
रेत डम्प से बढ़ा खतरा
वार्डवासी कोमल संभाकर ने बताया कि अधारी नवागांव के प्रवेश द्वार एफसीआई के पास धर्मकांटा है, जिसके कारण यहां हमेशा बड़ी गाडिय़ों के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा अवैध रूप से रेत को डम्प कर दिया जाता है, जिससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
Published on:
27 Jul 2023 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
