2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामूली सी बात पर नौकर ने मालिक के सीने में घोंपा चाकू, फिर लाश के साथ की यह घिनौनी हरकत…मचा हड़कंप

Dhamtari Crime News: इस छोटी बात पर रखवार ने अपने ही मालिक किसान को चाकू मारकर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी केरेगांव के जंगल में ही छुपा रहा। सुबह सड़क किनारे पैदल निकल रहा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।

2 min read
Google source verification
dhamtari_crime_news.jpg

CG Murder News: शराब के आदी रखवार (मजदूर) को मालिक ने शराब पीने से टोक दिया। इस छोटी बात पर रखवार ने अपने ही मालिक किसान को चाकू मारकर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी केरेगांव के जंगल में ही छुपा रहा। सुबह सड़क किनारे पैदल निकल रहा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।

मामला जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम फुड़हरधाप की है। केरेगांव चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि ग्राम फुड़हरधाप में किसान रामसम्मुख नेताम (39) पिता रामकिशन करीब डेढ़ एकड़ में धान फसल लगाया था। इसकी देखरेख के लिए धमतरी के बठेना पारा निवासी तेजेश्वर तुर्रे (21) पिता स्व. गोकुल तुर्रे को रखवार रखा था। तेेजेश्वर खेत में बने झोपड़ी में रहकर खेत की रखवाली करता था। बीती रात 28 फरवरी को तेजेश्वर शराब पीकर अपने झोपड़ी में बैठा था। रात 8 बजे तक वह खाना नहीं खाया था।

यह भी पढ़े: ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व अनिला भेड़िया के घर दी दबिश, एक जनपद CEO से भी पूछताछ जारी

किसान रामसम्मुख उसे बुलाने झोपड़ी में गया। नशे में चूर तेजेश्वर की हालत को देखते हुए उसने अत्यधिक शराब पीने से मना किया। यह बात रखवार तेजेश्वर को नागंवार गुजरी और तैश में आकर उसने पास में ही सब्जी काटने के लिए रखे चाकू से किसान के सीने में वार कर दिया। सीने में प्राण घातक हमला करने से किसान रामसम्मुख कुर्सी सहित जमीन में गिर गया। कुछ ही देर में रामसम्मुख की मौत हो गई।

घटना के बाद फरार

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। जानकारी होने पर प्रार्थी शिवनारायण नेताम और संजय ठाकुर ने रात में केरेगांव थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पश्चात रात 2 बजे पुलिस हरकत में आई। आरोपी तेजेश्वर की खोजबीन शुरू कर दी। आरोपी रातभर आसपास जंगल में ही छुपा रहा। सुबह वह पैदल धमतरी की ओर जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में युवक तेजेश्वर तुर्रे ने अपना अपराध कबूल लिया। इसके बाद उसके खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़े: Rajim Mela: महानदी की रेत उकेर कर बनाई प्रभु राम की तस्वीर, ऋषिकेश और हरिद्वार की तर्ज पर सजा झूला... जुट रहे लाखों श्रद्धालु