26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधवा महिला को शादीशुदा युवक से हुआ प्यार, फिर हुआ यूं कि दोनों की खेत में मिली लाश

Dhamtari news: बीते 9 मई को एक खेत में महिला-पुरूष की लाश कुछ ग्रामीणों ने देखी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में जुटी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh news: धमतरी जिले के बिरेझर चौकी थाना के ग्राम कठौली से दंग कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जिसमें एक बेवा महिला को शादीशुदा आदमी से प्यार हुआ और इसके चलते दोनों ने खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि लोक लॉज के डर से उन्होंने जहर का सेवन कर लिया।

बता दें कि गुरूवार की सुबह गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक खेत में महिला-पुरूष की लाश कुछ ग्रामीणों ने देखी। तत्काल इसकी सूचना ग्राम कोटवार को दी गई। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। इसकी सूचना पाकर बिरेझर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एएसआई जगदीश सोनवानी ने बताया कि मृतक की पहचान शांति स्वरूप साहू (उम्र 52) और महिला की पहचान अंशू साहू (उम्र 60) के रूप में हुई।

यह भी पढ़े: प्री-वेडिंग शूट एक कुरीति, हो रही शर्मसार हरकतें, लगातार टूट रहे रिश्ते

आठ-दस सालों से प्रेम प्रसंग

बताया जा रहा है कि महिला बेवा है। मृतक भी शादीशुदा है। दोनों के बीच पिछले आठ-दस सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर दोनों के घर में घरेलू कलह शुरू हो गया था। इतना ही नहीं गांव में भी तरह-तरह की चर्चा होने लगी थी, जिसके चलते वे दोनों काफी परेशान रहते थे। उन्होंने साथ जीने और मरने की कसमें खाकर बीते 9 मई को घर से निकल गए थे। गुरूवार को दोनों की लाश खेत में मिली। पास में ही कीटनाशक दवा का डिब्बा और पानी की बोतल मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: महिला के अफेयर की हुई भनक, पति ने उठाया ये खौफनाक कदम