3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Wild Boar Terror: जंगली सुअर का बढ़ रहा आतंक! महिला पर हुआ जानलेवा हमला, वन विभाग ने किया Alert जारी..

CG Bear Terror: धमतरी जिले में वन परिक्षेत्र के जंगली सुअर ने अचानक महिला पर हमला कर दिया। जिससे महिला के पीठ और आंख में गंभीर चोट आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
जंगली सुअर बढ़ रहा आतंक! महिला पर हुआ जानलेवा हमला, वन विभाग ने किया Alert जारी..

CG Wild Boar Terror: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन परिक्षेत्र के ग्राम तुमराबाहर के जंगल में रविवार को दोपहर 1 बजे महुआ बीनने के लिए गई बुजुर्ग महिला दुलेश्वरी बाई नेताम (65) पति अषाढ़हू राम पर जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया। घटना में महिला के पीठ और आंख में गंभीर चोट आई है।

जानकारी मिलने पर एंबुलेंस के माध्यम से परिजनों ने इलाज के लिए उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इधर सूचना मिलते ही धमतरी वन परिक्षेत्र के रेंजर और डिप्टी रेंजर भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने महिला का हालचाल जाना और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 1 हजार रूपए की राशि प्रदान की।

यह भी पढ़ें: CG Bear Terror: रायगढ़ में भालू के दो शावक कुएं में गिरे, ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू, इधर हमले में एक घायल

CG Wild Boar Terror: वन विभाग ने किया अलर्ट

गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही अब वनांचल क्षेत्र में महुआ बीनने तथा तेंदूपत्ता तोड़ाई का काम शुरू हो गया है। वर्तमान में उदंती सीतानदी टायगर रिवर्ज क्षेत्र में सिकासेर दल के 2 दंतैल हाथी विचरण कर रहे हैं। हाथियों के पीछे-पीछे हाथी दल भी निगरानी में जुटे हैं। वन विभाग ने हुरावापारा, भातकापारा, चेहरापारा, जामपानी, गोहानपारा, गिधवा पादवार, बिरनासिल्ली, बहिगांव सहित आसपास के दर्जन भर गांवों में अलर्ट जारी किया है।

लोगों को जंगल जाने से भी मना किया जा रहा है। बताया गया कि रविवार को सुबह 11.37 बजे की स्थिति में 2 दंतैल हाथी वन कक्ष क्रमांक-272 गज कन्हार परिसर से होते हुए बिछल पानी में पानी पीकर दुगली रेंज के कक्ष क्रमांक-334-335 में विचरण कर रहा है।