
Dhar Road Accident :मध्य प्रदेश के धार में बुधवार देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात अचनाक रॉन्ग साइड से सड़क पर आए गैस से भरे टैंकर ने एक कार और पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप और कार सवार कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी लगते ही बदनावर एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और बदनावर थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए। पुलिस के द्वारा शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। वाहनों में फंसे लोगों को निकालकर बदनावर सिविल अस्पताल के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि, टैंकर ने पहले पिकअप फिर कार को टक्कर मारी थी। वहीं, घटना के बाद गैस टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे इंडेन गैस टैंकर क्रमांक जी जे 34 ए 8769 उज्जैन जा रहा था। बदनावर-उज्जैन बायपास पर टैंकर रांग साइड से आ रहा था। इसी दौरान टैंकर ने पहले बदनावर की ओर जा रहे पिकअप को टक्कर मारी। फिर उसके पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 14 सीडी 2552 कार को भी टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि, पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया। पिकअप में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो घायल का नाजुक हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पीछे कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई, जबकि 1 घायल है।
-गिरधारी मखीजा 44 साल मंदसौर
-अनिल व्यास 43 साल रतलाम
-विराम धनगर मंदसौर
-चेतन बगरवाल 23 साल मंदसौर
-बन्ना उर्फ लाल सिंह
-अनूप पूनिया 23 वर्ष जोधपुर
-जितेंद्र पूनिया जोधपुर
-जगदीश बैरागी 50 वर्ष जोधपुर
-लिखमाराम जोधपुर
-दीपक पुनिया 30 वर्ष जोधपुर
Updated on:
13 Mar 2025 10:41 am
Published on:
13 Mar 2025 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
