
मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला वर्सेस कमाल मौला मस्जिद पर अपने अपने दावों को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर बैंच ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम गठित कर सर्वे कार्य शुरु कराया है। गुरुवार को एएसआई सर्वे का 35वां दिन है। इसी कड़ी में आज ASI की टीम मजदूरों के साथ सर्वे के लिए सुबह 8 बजे भोजशाला परिसर पहुंची। बता दें कि पिछले दो दिनों से यहां उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में खुदाई चल रहा है, जिसे आज भी आगे बढ़ाया जा रहा है।
वहीं कमाल मौलाना दरगाह परिसर में केमिकल ट्रीटमेंट का काम भी जारी है। यहां परिसर में शिलालेख की सफाई करने के साथ ही पेपर स्टांप पर उकेरने का काम भी सर्वे टीम द्वारा किया जा रहा है। भोजशाला के गर्भगृह में स्तंभों की विशेष वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का काम भी तेजी से चल रहा है।
भोजशाला परिसर और इससे लगे 50 मीटर के क्षेत्र में आने वाले अनेक स्थलों पर परीक्षण करना अभी बाकी है। बुधवार को भी पुरातत्व विभाग की सर्वे टीम ने कमाल मौलाना परिसर में काम किया था। यहां पर शीलालेखों की सफाई का काम चल रहा है। इस पर लिखी भाषाओं का अध्ययन भी किया जाएगा। बताया जा रहा हैं कि फिलहाल, टीम के सदस्य पहले इन स्तंभों और आकृतियों पर केमिकल का इस्तेमाल कर उसकी सफाई करने में जुटे हुए हैं।
टीम के सदस्यों अलग-अलग समूहों में बांटकर काम कर रहे हैं। 29 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई है। सर्वे रिपोर्ट को लेकर इंटरनल तैयारी की जा रही है। कार्य को लेकर समय बढ़ाने की मांग जो की गई हैं, उसमें कोर्ट के समक्ष अभी तक हुए कार्यों को पेश किया जाएगा।
Updated on:
25 Apr 2024 11:49 am
Published on:
25 Apr 2024 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
