7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकरी चरा रहे बालक पर तेंदुए ने किया हमला, सिर में बालक को लगाए गए सांत टांके

- मांडू के मीरा की जीरात की घटना, वन विभाग की टीम ने शुरू की सर्चिंग

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Sep 14, 2021

बकरी चरा रहे बालक पर तेंदुए ने किया हमला, सिर में बालक को लगाए गए सांत टांके

बकरी चरा रहे बालक पर तेंदुए ने किया हमला, सिर में बालक को लगाए गए सांत टांके


धार-मांडू.
मांडू में मीरा की जीरात पर बकरी चरा रहे बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। सूनसान व पहाड़ी इलाका बारिश के कारण हराभरा हो गया है। इस इलाकों में लोगों की आवाजाही कम ही रहती है। पहले से शिकार की तलाश में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने अचानक बालक पर हमला कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग पहुंचे, तब तक तेंदुआ जा चुका था। बच्चे को इलाज के लिए धार जिला अस्पताल लाया गया। जहां बालक को भर्ती किया है।

जानकारी के अनुसार बालक लोकेश पिता मुन्न निवास मांडू दोपहर में मीरा की जीरात पर बकरी चरा रहा था। इस दौरान अचानक तेंदुए से हमला किया। तेंदुए ने बालक के सिर पर हमला किया। इस कारण उसे सिर पर गंभीर चोट आई है। जब बालक को धार लाया गया, तब बालक लहुलूहान था। बालक को सिर में सात टांके आए है। साथ ही लोकेश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

इनका कहना

कक्ष क्रमांक-२९० में मीरा की जीरात में यह घटना घटी है। तेंदुए की मूवमेंट रहती है। हमें जैसे ही जानकारी मिली वैसे हमारी टीम पहुंच गई थी। बच्चे का प्राथमिक उपचार करवाकर धार लाए थे। बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। तेंदुए की सर्चिंग की जा रही है।
जगदीश मालवीय, डिप्टी रेंजर, मांडू