6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO रेत माफियाओं की करतूत जब्त डंपरों से पुलिस जवानों को कुचलने का प्रयास

राजगढ़ में एसडीएम द्वारा जप्त किए ओवरलोड डंपरों को खाली कर रहे थे चालकए पुलिस जवानों ने रोकने का किया प्रयास तो दौड़ाया उन पर डंपरएबाल बाल बचे जवान

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Oct 02, 2021

VIDEO रेत माफियाओं की करतूत जब्त डंपरों से पुलिस जवानों को कुचलने का प्रयास

VIDEO रेत माफियाओं की करतूत जब्त डंपरों से पुलिस जवानों को कुचलने का प्रयास

रिंगनोद .राजगढ़ नाके पर एसडीएम द्वारा रेत भरे वाहनों पर कार्रवाई शनिवार सुबह की गई थी । मामले में एसडीएम द्वारा सभी रेत भरे ट्रक और डंपर पर नोटिस चस्पा कर जब्त की कार्रवाई की गई । साथ ही नोटिस चस्पा कर बिना अनुमति के वाहन ले जाने या खाली करने पर सख्त कार्रवाई के सूचना पत्र लिखकर निर्देश भी दिए थे लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए शनिवार शाम 7 बजे के करीब ओवरलोड रेत भरे डंपर के मालिकों ने वाहनों को अन्य जगह खाली करने का प्रयास किया । मौके पर जब जब्त रेत भरे ओवरलोड डंपर, ट्रकों की सुरक्षा में तैनात राजगढ़ थाना पुलिस के जवान जगदीश कछावा और गोपाल राजावत द्वारा जब उनको रोका गया तो दोनों ही जवानों पर रेत भरे डंपर से कुचलने का प्रयास किया ।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि मामले को दिखाता हूं यदि ऐसा हुआ है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।