28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojshala ASI Survey: भोजशाला ASI सर्वे का 12वां दिन, सर्वे जारी, कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान चालीसा पाठ

Bhojsahala ASI Survey Day 12: भोजशाला मंदिर में ASI सर्वे का आज 12वां दिन है..टीम ने सवेँ कार्य शुरू कर दिया है..वहीं भोजशाला आज पुलिस छावनी बना हुआ है..मंगलवार होने के कारण आज यहां कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है...

3 min read
Google source verification

धार

image

Sanjana Kumar

Apr 02, 2024

bhojshala_asi_survey.jpg

Bhojsahala ASI Survey Day 12: सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के बीच आज भोजशाला में हनुमान चालीसा का पाठ होगा। जबकि ASI का सर्वे कार्य शुरू हो चुका है। ASI की टीम सुबह 8 बजे भोजशाला मंदिर पहुंच चुकी थी। टीम ने 12वें दिन का सर्वे कार्य 8 बजे ही शुरू कर दिया था। वहीं यहां आज हनुमान भक्तों का जमावड़ा लग रहा है...कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है...


- बता दें कि आज मंगलवार होने के कारण भोजशाला मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया रहा है।

- इस बीच किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं।

- मंदिर परिसर के साथ ही उसके आसपास और पूरे बाजार में पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

- भोजशाला में हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोग भी मौके पर मौजूद हैं।

- श्रद्धालु भोजशाला में होने वाले हनुमान चालीसा के आयोजन में पहुंचना शुरू हो गए हैं।

मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला वर्सेज कमाल मौला मस्जिद में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम के सर्वेक्षण का कल सोमवार को ग्यारहवां दिन था। हाईकोर्ट के आदेश के तहत पुरातत्व विभाग की सर्वे टीम के साथ सोमवार 01 अप्रैल 2024 को अपने निर्धारित समय सुबह 7 बजे पर सर्वे दल पहुंचा उनके साथ हिंदू पक्ष की ओर से याचिकाकर्ता आशीष गोयल और गोपाल शर्मा तथा मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी सर्वे टीम के साथ भोजशाला में दाखिल हुए। वहीं पुलिस बल भोजशाला परिसर के बाहर तैनात थी।

इधर, इस बीच मुस्लिम पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका देते हुए सर्वे पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। बता दें कि, मुस्लिम पक्ष की ओर से मांग की गई थी कि 2003 के बाद भोजशाला परिसर में रखी गई चीजों को सर्वे में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। इसी मांग के तहत सर्वे पर रोक लगाने की याचिका दायर की गई थी, जिसे सोमवार को मुख्य न्यायपालिका ने खारिज कर दिया।


बता दें कि आने वाले दिनों में ASI टीम के सदस्यों की संख्या और बढ़ाई जाएगी, ताकि कार्य में और गति लाई जा सके। आने वाले दिनों में परिसर में खुदाई से लेकर अन्य सर्वे संबंधी प्रक्रिया को भी तेज किया जाएगा। इतिहास खंगालने के लिए अप्रैल के प्रथम सप्ताह में एएसआइ की टीम मांडू स्थित 56 महल संग्रहालय भी पहुंच चुकी है। भोजशाला से पूर्व में निकली प्रतिमाएं और अन्य धरोहरों को यहां रखा गया है।

बता दें कि भोजशाला में पहले से ही तीन स्थानों पर खुदाई का कार्य चल रहा है। प्रमाण मिलने के अनुमान के आधार पर खुदाई का कार्य बढ़ाया जा रहा है। लगभग दो दिन से इस कार्य में तेजी आई है। टीम में नए सदस्य और विशेषज्ञ जुड़े हैं। ऐसे में बहुत ही बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। कार्बन डेटिंग के लिए नमूने संकलित किए जा रहे हैं।

खुदाई कार्य की मिट्टी से लेकर जो भी अवशेष या सामग्री मिल रही है, उनको भी परीक्षण के लिए लैब भेजने की तैयारी की गई है। पहली बार राजस्व विभाग की टीम को भी बुलाया गया और उसके माध्यम से सर्वे में जमीन की स्थिति को पता किया गया है। राजस्व विभाग की टीम में रेवेन्यू इंस्पेक्टर से लेकर पटवारी भी शामिल थे, जिन्होंने मशीन से परिसर की जमीन के लेवल की भी जांच की है।

ये भी पढ़ें :Lok Sabha Election: प्रियदर्शनी राजे पहली बार बाजार घूमी, समोसा खाया और साड़ी खरीदी

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Campaign: रक्षा मंत्री, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी चुनाव अभियान पर, देखें कौन कहां करेगा शुरुआत