11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे का 29वां दिन, 6 घंटे सर्वे के बाद हुई जुमा की नमाज, सामने आईं ये चीजें

पुरातत्व विभाग की 15 सदस्यीय टीम 19 मजदूरों के साथ सुबह 6 बजे भोजशाला पहुंची और दोपहर 12 बजे आज का सर्वे कार्य निपटाकर बाहर आई।

2 min read
Google source verification
dhar bhojshala

हाईकोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला वर्सेज कमाल मौला मस्जिद में चल रहे एएसआई सर्वे का आज 29वां दिन था। शुक्रवार को पुरातत्व विभाग की 15 सदस्यीय टीम 19 मजदूरों के साथ सुबह 6 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और दोपहर 12 बजे टीम के सदस्यों के साथ साथ सर्वे में जुटे सभी मजदूर भी बाहर आ गए। बता दे कि आज भोजशाला में 6 घंटे सर्वे कार्य किया गया।

अपने 6 घंटे के सर्वे कार्य में आज भोजशाला के अंदर और बाहर सर्वे किया गया। इसके बाद मुस्लिम समाज ने दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच मस्जिद में जुमा की नमाज अदा की। सर्वे टीम के सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल आगे का सर्वे कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इंजीनियर ने किया कमाल, स्क्रैप से बना दी 350 किलो की भगवान हनुमान की प्रतिमा, देखें Video

आज 6 घंटे में हुआ ये काम

कल गुरुवार को परिसर के पीछे उत्तर-दक्षिण दिशा में काम किया गया था और डीगिंग हुई थी। वहां से आज शुक्रवार को मिट्टी हटाने का काम चला। भोजशाला के अंदर मॉन्यूमेंट्स की दीवारों और खंभों पर जो लिखावट मिले हैं, उसकी ड्राइंग बनाई जा रही है। साथ ही उसे पढ़ने और समझने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक की तलवारबाजी देखकर दंग रह जाएंगे आप, जमकर वायरल हुआ वीडियो

खंभों के मेजरमेंट और ड्राइंग बनाई गई

हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि कल के ही भोजशाला परिसर के पीछे की ओर हो रहे कार्य को आज भी आगे बढ़ाया गया है। गर्भगृह में आज केवल खंभों के मेजरमेंट और ड्राइंग बनाई गई है। साथ ही लिखावट को देखा जा रहा है। भोजशाला परिसर के अंदर ज्यादा कार्य नहीं हुआ है। फिलहाल, पिछले हिस्से में ज्यादा काम चल रहा है।