25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुक्षी में टंट्या मामा भील यात्रा व पेसा कानून जागरूकता आयोजन में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी पेसा कानून के बारे में जानकारी...

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Nov 20, 2022

कुक्षी में टंट्या मामा भील यात्रा व पेसा कानून जागरूकता आयोजन में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान

कुक्षी में टंट्या मामा भील यात्रा व पेसा कानून जागरूकता आयोजन में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान

धार/कुक्षी. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को धार के कुक्षी पहुंचे। कुक्षी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टंट्या मामा भील यात्रा व पेसा कानून जागरूकता आयोजन को संबोधित किया और आदिवासियों के लिए बनाए गए पेसा एक्ट के बारे में महत्वपूर्ण बातें कहीं। इस दौरान दौरान में टंट्या मामा भील यात्रा का शुभारंभ करते हुए रथ को रवाना भी किया। बता दें कि टंट्या मामा भील रथ यात्रा विभिन्न इलाकों से होती हुई 4 दिसंबर को टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस पर पातालपानी पहुंचेगी जहां पर टंट्या मामा भील यात्रा का समापन होगा और उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।

सीएम ने दी पेसा कानून की जानकारी
कुक्षी के कृषि मंडी में आयोजित पेसा कानून जागरूकता अभियान में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान का आदिवासी समाज की ओर से पैसा कानून को लेकर अभिवादन व स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से प्रदेश सरकार के पेसा कानून एक्ट की जानकारी देते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही। उन्होंने बताया कि आदिवासी युवतियों से शादी कर उनके धर्मांतरण के नाम जमीनों को हड़पने सहित कई योजनाओं के लाभ पर रोक लगाने सहित वनोपज पर आदिवासियों के अधिकार और उनके उपयोग को लेकर ग्रामसभा के माध्यम से ही तय करने में पेसा कानून एक्ट काफी कारगर है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि गांव की जमीनों के नक्शे को हर साल पटवारी द्वारा गांव में आकर बताने सहित ग्रामीण क्षेत्र की रेत गिट्टी पत्थर आदि की खदानों पर ग्रामीणों की सहमति के बिना किसी को भी नहीं देने के अलावा और भी कई बातें पेसा एक्ट में हैं जो आदिवासियों के हित में हैं। सीएम शिवराज ने कुक्षी नगर से टंट्या मामा भील रथ का शुभारंभ भी किया जो 4 तारीख को टंट्या मामा बलिदान दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पातालपानी पहुंचेगी जहां पर टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।

देखें वीडियो-

सीएम का दिखा अलग अंदाज
सीएम शिवराज सिंह चौहान का कुक्षी में अलग अंदाज भी देखने को मिला। कुक्षी में आयोजित टंट्या मामा भील यात्रा और पेसा कानून जागरूकता आयोजन में शामिल होने के लिए जब सीएम रथ में रवार होकर कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे तो बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और लोग भी रथ के साथ पैदल चल रहे थे। इसी दौरान रास्ते के किनारे चाय की दुकान चलाने वाले एक युवक ने आवाज लगाते हुए कहा कि मामा चाय पीते जाओ। युवक की आवाज सीएम ने सुन ली और तुरंत अपना रथ चाय वाले युवक की दुकान के सामने रुकवा दिया। इसके बाद सीएम ने अपने सुरक्षा गार्ड्स से चाय लाने के लिए कहा और चाय पीने के बाद चाय के पैसे युवक को देते हुए चाय की तारीफ भी की। वहीं सीएम को चाय पिलाने के बाद चाय वाला युवक भी काफी खुश नजर आया।

देखें वीडियो-