26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मियों पर चढ़ा होली का रंग, कलेक्टर और एसपी भी झूमकर नाचे, VIDEO

एसपी आदित्य प्रताप सिंह, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारियों के साथ साथ अन्य पुलिसकर्मी भी होली मिलन समारोह में शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
News

इस बार मनाई गई दो दिवसीय होली के दौरान ड्यूटी करने के बाद गुरुवार को पुलिसकर्मियों ने होली खेली। मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों की तर्ज पर धार पुलिस पर भी होली का रंग जमकर चढ़ा। शहर के पुलिस लाईन में आयोजित होली मिलन समारोह में धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारियों के साथ साथ अन्य पुलिसकर्मी भी होली खेलने के लिए शामिल हुए। आपको बता दें कि, यहां पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए रंग लगाया, वहीं साथ मिलकर डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया।


इसके दौरान चेयर रेस, रस्सी चींच जैसे अन्य मनोरंजक आयोजन भी किए गए। इन प्रतियोगी आयोजनों में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह समेत सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने आयोजन का जमकर लुफ्त उठाया। वहीं, इस दौरान फायर फाइटर से होली खेल रहे सभी पुलिसकर्मियों पर पानी की बौछार भी की गई।

यह भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर ने चलाई गोली तो निकली पानी की पिचकारी, सब बोले- 'हैप्पी होली'


एसपी बोले- इस तरह के आयोजन तनाव कम करने में मददगार

इस मौके पर धार के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, लंबे समय बाद इस प्रकार का आयोजन हुआ है। जिसमें पुलिसकर्मियों ने जमकर आयोजन का आनंद लिया। उनका मानना है कि ऐसे आयोजनों से पुलिसकर्मियों का तनाव भी कम होता है। आपको बता दें कि, बीते दो तीन वर्षों से कोरोना के खतरे के चलते शहर में पुलिसकर्मियों का इस तरह से आयोजन नहीं हो सका था, लेकिन इस साल जब सभी कोरोना के चलते लगी सभी प्रशासनिक पाबंदियां हट गई हैं तो पुलिसकर्मियों ने भी इसका जमकर लुच्फ उठाया।