25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसी जोरदार आंधी चली कि कारों से भरा कंटेनर हो गया बेकाबू, लहराते हुए नर्मदा पुल से नीचे गिरा

Khalghat- मध्यप्रदेश में मौसम के बदले मिजाज से कई जगहों पर हादसे हुए हैं। आंधी और बारिश के कारण क्षेत्र में जमकर तबाही मची।

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

deepak deewan

Jun 10, 2025

Container fell into Narmada from Khalghat Narmada Bridge

dhar narmada pul- image patrika.com

Khalghat- मध्यप्रदेश में मौसम के बदले मिजाज से कई जगहों पर हादसे हुए हैं। आंधी और बारिश के कारण क्षेत्र में जमकर तबाही मची। आंधी से खरगोन और धार में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और बिजली के पोल टूट गए। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तो ऐसी जोरदार आंधी चली कि कारों से भरा एक कंटेनर बेकाबू होकर संजय सेतु पुल से नीचे नर्मदा में जा गिरा। कंटेनर के चालक को लोगों ने बचा लिया। मुंबई- आगरा नेशनल हाइवे पर खलघाट में यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। धार और खरगोन जिले की सीमा पर खलघाट नर्मदा ब्रिज से एक कंटेनर सड़क पर लहराते हुए सीधे नदी में जा गिरा। घटना के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। गोताखोर और पुलिस की मदद से कंटेनर के चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़े :बेवफा पत्नी का बड़ा राजदार पकड़ाया, सोनम रघुवंशी केस में एक और गिरफ़्तारी

नर्मदा पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गया कंटेनर

कंटेनर नंबर UP 32 jn7767 इंदौर से मुंबई की तरफ जा रहा था। कंटेनर के अंदर कार भरी हैं। शाम को क्षेत्र में जोरदार आंधी चली जिसके कारण सड़क पर चलता कंटेनर अनियंत्रित होकर नर्मदा नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गया। लोगों की मदद से ड्राइवर को बेहोशी की हालत में निकाल कर एंबुलेंस से धामनोद हॉस्पिटल भेजा गया।

बाद में पुलिस ने यहां से यातायात सुचारु करवाया

बाद में पुलिस ने यहां से यातायात सुचारु करवाया। बता दें कि 3 साल पहले इसी जगह पर महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस नर्मदा में गिर गई थी जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी।