16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेकअप के बाद बॉयफ्रेंड का खूनी खेल, घर में घुसकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

4 साल से था लव अफेयर..7 महीने पहले दोनों का हो चुका था ब्रेकअप...

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Jan 01, 2023

dhar.jpg

धार. धार में साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को घर में घुसकर युवती पर चाकू से हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गंभीर हालत में इंदौर रेफर की गई युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की वजह प्रेम प्रसंग ही है और ब्रेकअप किए जाने से नाराज सनकी युवक ने इसे अंजाम दिया था। युवती पर हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक का नाम लखन लाल परमार है।

4 साल से था अफेयर, 7 महीने पहले हुआ था ब्रेकअप
आरोपी युवक लखन लाल ने पुलिस को बताया है कि उसके और निकिता के बीच प्रेम संबंध थे। पिछले चार साल से उनका अफेयर था लेकिन सात महीने पहले उनका ब्रेकअप हो गया था। निकिता ने उससे बातचीत करना बंद कर दी थी जिससे वो नाराज था। शनिवार को वो बात करने के लिए उसके घर गया था लेकिन वहां पर उन दोनों के बीच कहासुनी हो गई और इसी बीच उसने चाकू निकालकर निकिता पर हमला कर दिया था। आरोपी लखन ने निकिता पर चाकू से कई वार किए थे जिसके कारण उसकी गर्दन, पेट, सीने व कमरे में गंभीर चोट आई थी। आरोपी लखन निकिता पर हमला करने के बाद वहां से भाग गया था। जिसे कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- दुल्हन को विदा कर ले जा रहा था दू्ल्हा, रास्ते से हो गई किडनैप, देखती रह गई बारात

इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद निकिता की मां ने बताया था कि वो घर पर ही थीं और दोनों बेटियां टीवी देख रही थीं इसी दौरान बेटी की चीख सुनकर वो भागकर पहुंची तो लखन चाकू लेकर घर से भागता दिखा उन्होंने पीछा किया लेकिन वो भाग गया। बेटी निकिता खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी जिसे मां-बेटी ने पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया था जहां से उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया था। डॉक्टर ने बताया था कि युवती को चाकू के हमले से सांस लेने वाली नली कट गई है, चोट लगने के कारण खून अंदर तक चला गया है, साथ ही छाती, पेट व पीठ पर भी चोट आई है। जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

देखें वीडियो-