गर्भगृह के सामने एक स्तंभ पर श्रीराम-कृष्ण(Sri Ram-Krishna), परशुराम (Parshuram) और शिव (Lord Shiva) की आकृति दिखने लगी है। चारों आकृतियां एक ही स्तंभ पर उकेरी हुई हैं। एक अन्य स्थान पर मिले स्तंभ पर पर्वत ले जाते भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की भी आकृति दिख रही है।
4 जुलाई को देनी है हाईकोर्ट को रिपोर्ट
इंदौर हाईकोर्ट (High Court) के आदेश पर 22 मार्च से भोजशाला (Bhojshala) में वैज्ञानिक सर्वे हो रहा है। 29 अप्रेल को कोर्ट में रिपोर्ट पेश होनी थी। इस बीच कोर्ट ने 8 सप्ताह का समय और बढ़ा दिया। अब एएसआई को 4 जुलाई को रिपोर्ट देनी है।
गर्भ गृह के स्तंभ के टुकड़े संरक्षित
हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने मीडिया को बताया,
धार भोजशाला में पहली बार गर्भगृह के सामने एक स्तंभ पर चारों देवताओं की आकृतियां मिली हैं। इस बीच उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में सर्वे चल रहा है। उत्खनन में दोनों ही हिस्से से स्तंभ के टुकड़े निकले है। इसे लीनिंग कर सर्वे के लिए संरक्षित किया गया है।
ये बोले मुस्लिम पक्षकार
वहीं मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने बताया कि स्मारक के अंदर बाहर क्लिनिंग ब्रशिंग हुई है। पश्चिम क्षेत्र में खुदाई हुई है। जहां गड्ढा खोदा जा रहा है वहां पर दीवार निकली है। वहां भी खुदाई की गई। कुछ पिलर्स की नंबरिंग की गई जो अवशेष निकले उनकी भी नंबरिंग की गई है। आज खुदाई के दौरान दो पिलर्स के अवशेष मिले हैं। लेकिन आज दरगाह परिसर में सर्वे नहीं हुआ है।
आज 56 वां दिन
बता दें कि भोजशाला में चल रहे ASI सर्वे का आज गुरुवार को 56वां दिन है। सर्वे टीम सुबह से ही अपने काम पर लग चुकी है। इस दौरान हिंदू पक्ष के साथ ही मुस्लिम पक्षकार भी टीम के साथ यहां मौजूद हैं।