26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरबा करते थकी महिला को हार्ट अटैक, कुर्सी पर बैठते ही थमीं सांसें, Viral Video

Dhar News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रविवार को जहां एक नवविवाहिता की डांस करते हुए हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, वहीं अब धार जिले से भी आई गरबा के दौरान महिला की मौत की खबर, दो दिन में दो मौतों से हड़कंप

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Sanjana Kumar

Sep 30, 2025

Dhar News women death during garba dancing due to silent attack

Dhar News women death during garba dancing due to silent attack: गरबा पांडाल तथा मृतक महिला जयश्री।(फोटो पत्रिका )

Dhar News: मध्यप्रदेश में लगातार दो दिन में दो महिलाओं की मौत के मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामले डांस करते हुए आई मौत के हैं। रविवार को खरगोन में नवविवाहिता डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी थी, वहीं आज मंगलवार की सुबह धार से एक 27 वर्षीय महिला के गरबा करने के दौरान थकने के बाद कुर्सी पर बैठते ही मौत की खबर आ रही है। घटना सोमवार की रात की है।

यह है मामला

धार जिले के धामनोद नगर की 27 वर्षीय जयश्री पति आकाश पाटीदार सोमवार रात 9 बजे पांडाल से गरबा (Garba Dance Video) कर रही थी। गरबा करने के दौरान वह कुर्सी पर जाकर बैठी ही थी कि अचानक कुर्सी से गिर पड़ी। जब तक लोगों ने उसे संभाला उसकी धड़कनें थम चुकी थी। जयश्री की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

परिवार में पसरा मातम

पिछले 6-7 दिनों से जहां मां दुर्गा की भक्ति और गरबा (Garba Dance Video)के साथ त्योहारों का मजा एक पल में मातम में बदल गया। धामनोद नगर में जयश्री की अचानक मौत से परिवार समेत पूरे इलाके में शोक पसर गया।

उल्लेखनीय है कि रविवार के दिन भी खरगोन जिले में 23 वर्षीय महिला सोनम पति कृष्णपाल यादव 'ओ मेरे ढोलना' गाने पर गरबा पांडाल में नृत्य कर रही थी वह भी नृत्य करते हुए अचानक गिरी और साइलेंट अटैक (Silent Attack)आने से मौत हो गई दो जिलों में हुई एक जैसी घटना से लोग अचंभित है। एक दिन पहले खरगोन जिले में पति के साथ गरबा करते महिला की मौत हुई थी।