5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO मनाही के बाद जमा हुई भीड, अनियंत्रित हुए लोग पुलिस ने किया लाठीचार्ज आहू के युवक का भीड़ ने फोडा सिर

एसपी ने कहा भीड में थे शैतानी तत्व,दर्ज होगा प्रकरणमीडियाकर्मियों के कैमरे छीनने की कोशिश

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Oct 19, 2021

VIDEO मनाही के बाद जमा हुई भीड, अनियंत्रित हुए लोग पुलिस ने किया लाठीचार्ज आहू के युवक का भीड़ ने फोडा सिर

VIDEO मनाही के बाद जमा हुई भीड, अनियंत्रित हुए लोग पुलिस ने किया लाठीचार्ज आहू के युवक का भीड़ ने फोडा सिर

धार.
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर गृह मंत्रालय से मनाही थी। इसके बाद भी नगर में अलग-अलग क्षेत्रों से भीड़ जमाहोने लग गई।
भीड़ का हुजूम भाजी बाजार से उटावद दरवाजा की ओर जाने लगा। भीड़ अनियंत्रित हो गई। भीड़ में कुछ बदमाशों ने पुलिस से अभद्रता करना शुरू कर दी और आगे जाने की जिद करने लगे। हजारों युवक गुलमोहर कालोनी में जुटे थे। ये लोग धानमंडी होते हुए मोहन टाकीज चौराहा जाना चाह रहे थे।

भीड़ का हुजूम उटावद दरवाजा पहुंच और मोहन टाकीज के िलए बढने लगा। कई तो पुलिस को धक्का देकर जाने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने भीड को नियंत्रित करने के लिए उटावद दरवाजा चौराहे पर लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद भीड़ उटावद दरवाजा पर भीड़ जमा हुई। भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया। फोटो-वीडियो बनाने पर मीडियाकर्मियों के कैमरे छीनकर तोडने की कोशिश भी की, बदमाशों को डर था कि पथराव की घटना वीडियो में कैद हो जाएगी। इसके बाद जुलूस निकलना शुरू हो गया। जुलूस मोहनटाकीज चौराहे से शुरू होकर पिपली बाजार पहुंचा। पिपली बाजार में भीड़ में शामिल बदमाशों ने राह चलते लोगों से अभद्रता की। पार्षद राजेश पिपलोदिया ने बताया कि घर के बाहर भगवा पन्नियां लगी थी। उसे तोड दियागया। उधर एक फोटोकापी की दुकान पर घुसने की कोशिश की। साथही आहू के युवक का सिर भी फोड दिया गया। गुस्साए पिपली बाजार के व्यापारी थाने पहुंचे और बदमाशों के खिलाफरिपोर्ट दर्ज कराई। उधर पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रतापसिंह ने कहा कि रूट बदला गया था। कुछ लोग परपंरागत रूट से जाने की मांग कर रहे थे। रोकने के लिए बल प्रयोग करना पडा। बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर उनका कहना था कि आयोजकों पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। साथही उन्होंने कहा कि भीड़ में शैतानी तत्व थे जिन्होंने लोगों से अभद्रता की है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।