5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण हादसा : मुंबई आगरा हाईवे पर 5 गाड़ियों में भयंकर टक्कर, मच गया कोहराम

- बस, ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर- बस और ट्रक के बीच फंसी कार- हादसे में 1 की मौत 12 घायल- हादसे के बाद घाट पर लगा लंबा जाम

2 min read
Google source verification
horrific accident

भीषण हादसा : मुंबई आगरा हाईवे पर 5 गाड़ियों में भयंकर टक्कर, मच गया कोहराम

ट्रैफिक डिपार्टमेंट द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश की सड़कों पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, प्रदेश में रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में दर्जनों लोग जान गवा रहे हैं तो वहीं सैकड़ों घायल भी हो रहे हैं। ताजा भीषण सड़क हादसे की खबर सूबे के धार जिले के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आई है। जिले के एबी रोड पर स्थित गणपति घाट पर शुक्रवार को एक के बाद एक पांच गाड़ियों की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं।

हादसा कुछ इस तरह हुआ है कि, सबसे पहले घाट पर चढ़ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच स्थित डिवाडर पर चढ़ गया। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस उससे जा टकराई। अभी टक्कर हुई ही थी कि, अचानक पीछे से एक कार बस में जा घुसी। कार बस से टकराई ही थी कि तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आ गया जो कि बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए कार को कुचलते हुए बस में जा भिड़ा। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक और बस के बीच में फंसी कार पूरी तरह से चकना चूर हो गई और बस-ट्रक के बीच टकरा गई। दूर से देखने पर कार कहीं नजर नहीं आ रही थी, लेकिन जब लोग पास पहुंचे तो बस और ट्रक के बीच नीचे की तरफ कार के पहिये नजर आए।

यह भी पढ़ें- संघ प्रमुख से अनोखी मांग- अगर भाजपा सनातन को बढ़ावा देना चाहती है तो 5% सीटों पर संतों को चुनाव लड़ाए

जिले में स्थित मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणपति घाट को मौत का घाट भी कहा जाने लगा है। इसकी वजह यहां पर आए दिन होने वाले दर्दनाक हादसे हैं, जिनमें अभी तक कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। इस भीषण हादसे के बाद मौके पर पहुंची धामनोद पुलिस ने सभी घायलों को धामनोद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी वाहन घाट उतरकर धामनोद की तरफ जा रहे थे।