24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी के बड़े नेता का निधन, पार्टी में शोक, सीएम मोहन यादव ने भी दी श्रद्धांजलि

BJP - मध्यप्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार धार जिले के बदनावर के पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार का रविवार रात निधन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

deepak deewan

Jul 21, 2025

Former Badnawar MLA Khemraj Patidar passes away

Former Badnawar MLA Khemraj Patidar passes away- image X

BJP - मध्यप्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार धार जिले के बदनावर के पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार का रविवार रात निधन हो गया। वे अपने गृह गांव गाजनोद में घर पर ही थे कि अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। स्वर्गीय खेमराज पाटीदार 67 वर्ष के थे। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। मालवा-निमाड़ में पार्टी के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते खेमराज पाटीदार के निधन पर बीजेपी में शोक व्याप्त हो गया। सीएम मोहन यादव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

खेमराज पाटीदार सन 1998 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे। इसमें जीत हासिल कर वे विधायक बने। इसके बाद सन 2003 और 2008 में भी विधानसभा के लिए बीजेपी के उम्मीदवार बने लेकिन दोनों बार हार गए थे।

स्वर्गीय खेमराज पाटीदार ने भाजपा जिलाध्यक्ष का दायित्व भी संभाला। वे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष भी रहे। बीजेपी नेता, कार्यकर्ता उन्हें दादा कहकर सम्मान देते थे।

पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार के निधन पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष महंत नीलेश भारती सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया।

भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति

बीजेपी नेता खेमराज पाटीदार के निधन पर सीएम मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष श्रद्धेय खेमराज पाटीदार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। आपका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।

बाबा महाकाल से दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

।। ॐ शांति।।