5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO संत की हत्या करने वाले चार बदमाश धराए

- कड़बान पहाड़ी पर हनुमान मंदिर के संत की पत्थर-डंडे से पीटकर कर दी थी हत्या

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Sep 14, 2021

VIDEO संत की हत्या करने वाले चार बदमाश धराए

VIDEO संत की हत्या करने वाले चार बदमाश धराए

धार-तिरला.
ज्ञानपुरा की कड़बान पहाड़ी पर संत की हत्या के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि तिरला थाने के ग्राम ज्ञानपुरा की कड़बान पहाड़ी पर मौजूद हनुमान मंदिर के पुजारी अरूण दास पर रविवार रात अज्ञात बदमाशें ने हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। बदमाशों ने पुजारी को डंडो, र्इंट से पीटा। जिस पर संत के सिर में गंभीर चोट लगने से संत की मौत हो गई थी। बीचबचाव करने गए चौकीदार को भी बदमाशों ने घायल कर दिया था। घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार को पुलिस ने समीपस्थ ग्राम माफीपुरा के 4 युवकों के बारे के पूछताछ की तो पता चला कि वे चारों युवक नशे के आदि है। साथ ही आए दिन कड़बान पहाड़ी पर नशा करने के लिए आते थे। कई बार उनकी संत से भी अनबन भी हो चुकी थी। चारों युवक रविवार रात में भी संत से झगडऩे के उद्देश्य से ही नशा करके आए थे। जिस पर संत की आरोपियों से अनबन हो गई। आरोपियों ने ईंट व डंडों से संत को पीटकर भाग गए थे।


ये पकडाए

शिवा पुत्र महेश डावर , अजय पुत्र सुभाष निनामा , करण पुत्र रमेश मेडा , अर्जुन पुत्र सुभाष निनामा सभी निवासी माफीपुरा को गिरफ्तार कर लिया।