
VIDEO महावैक्सीनेशन लगवाएं टीका और हो जाएं सुरक्षित
धार
जिले में 17 सितंबर को महावैक्सीनेशन अभियान चलाया जाना है। इस अभियान की खासियत यह है कि पहाड़ जैसे लक्ष्य को 8 घंटे में पूरा करने के लिए कोशिशें होगी। इसके लिए गुरुवार को दिनभर तैयारियों का दौर चलता रहा। जिलेभर में 792 वैक्सीन सेंटर बनाए गए है। जिनमें 5 हजार 544 अधिकारी.कर्मचारी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए तैनात रहेंगे। इसमें वॉलेंटियर भी शामिल है।
(देखे कलेक्टर ने क्या कहा)
जिले में अब तक 13 लाख 5 हजार 535 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। जिले को वैक्सीनेट वाले जिलों में लाने के लिए महावैक्सीनेशन अभियान छेड़ा गया है। गुरुवार को दिनभर बैठकों का दौर चला। साथ ही टीमों ने भी अपनी तैयारियां की। एक टीम में 8 सदस्य शामिल किए गए है। कुल 792 टीम जिलेभर में वैक्सीनेशन के काम में जुटेंगी। मतदान और मतगणना की तर्ज पर इस अभियान को पूरा करने के लिए तैयारियां की गई है।
तहसील के अंतिम छोर पर स्थित गांव ढाकनबारी पहुंचे अधिकारी
रिंगनोद. गुरुवार सुबह सरदारपुर तहसील के अंतिम छोर पर स्थित पहाड़ी क्षेत्र के वनवासी गांव गुमानपुरा के मजरा ढाकनबारी में एसडीएम बीएस कलेश , जनपद पंचायत सीईओ शैलेंद्र कुमार शर्मा, आरईएस एसडीओ अरविंद पाटीदार और अन्य अधिकारी पहुंचे । बैठक लेकर ग्रामीणों से टीकाकरण महा अभियान को लेकर चर्चा की। यहां एसडीएम बीएस कलेश ने ग्रामीणों से कोरोना टीकाकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि आप के मजरे में 700 ग्रामीण रहते हैं लेकिन अभी तक मात्र 50 के करीब लोगो ने टीका लगवाया है जो ठीक नही है कोरोना महामारी से सुरक्षित रहना है तो आप सभी ग्रामीण महाअभियान का लाभ लेकर वैक्सीन लगवा।
Published on:
16 Sept 2021 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
