28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में स्टेटस डाला MISS YOU MUMMY PAPA, सुबह फंदे पर झूली युवती

बहन के साथ रहकर पढ़ाई करती थी...युवक द्वारा परेशान करने की बात भी आई सामने

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Feb 03, 2023

dhar.jpg

धार. धार की ओमकार नगर कॉलोनी में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती मनावर के दसाई गांव की रहने वाली थी और यहां पर अपने मामा की बेटी यानि बहन के साथ रहकर किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी। सुबह बहन कुछ काम से घर से बाहर गई थी इसी दौरान युवती ने मौत को गले लगाया। जब बहन वापस लौटी तो युवती को फांसी के फंदे पर झूलते देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।

रात में स्टेटस डाला था Miss You Muumy Papa
जानकारी के मुताबिक मनावर के दसाई गांव की रहने वाली सोनम नाम की युवती अपने मामा की बेटी रंजना के साथ किराए का कमरा लेकर रहती थी। शुक्रवार की सुबह रंजना और सोनम ने साथ में चाय पी और फिर रंजना किसी काम से घर से बाहर चली गई थी। कुछ देर बाद जब वो घर लौटी तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी सोनम ने दरवाजा नहीं खोला। रंजना ने खिड़की से झांककर देखा तो सोनम फांसी के फंदे पर झूलती नजर आई। जिसके बाद उसने तुरंत मोहल्ले में ही रहने वाले परिचित युवकों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कि बीती रात सोनम ने अपने व्हाट्सएप पर मम्मी-पापा की तस्वीर लगाकर मिस यू मम्मी पापा का स्टेटस डाला था।

यह भी पढ़ें- सास की अंत्येष्टि में जा रहे बेटी-दामाद की दर्दनाक मौत, जानें पूरा मामला

युवक करता था परेशान- बहन
वहीं सोनम के साथ रहने वाली उसकी बहन रंजना ने एक युवक पर सोनम को परेशान करने का आरोप लगाया है। रंजना ने पुलिस को बताया है कि एक युवक बीते कुछ दिनों से सोनम को परेशान कर रहा था। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस ने सोनम के परिजन को घटना की सूचना देने के साथ ही उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने सोनम का मोबाइल भी जब्त किया है।

देखें वीडियो- डिवाइडर से टकराकर पलटी कार

Story Loader