27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश के इस शहर में घर की खुदाई में मिला खजाना, जानिए फिर क्या हुआ

जर्जर मकान की खुदाई करते वक्त मजदूरों को मिला सोने का खजाना..छोटी सी गलती से पहुंच गए जेल

3 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Aug 28, 2022

khajana.jpg

,,

धार. धार में एक जर्जर मकान की खुदाई के दौरान सोने का खजाना मिलने की बात सामने आई है। खजाना खुदाई का काम कर रहे मजदूरों को मिला था जिन्होंने चुपचाप बिना मकान के मालिक को बताए खजाने को आपस में ही बांट लिया लेकिन एकदम से आए पैसों ने मजदूरों की लाइफ स्टाइल को बदल दिया जिससे पुलिस को उन पर शक हो गया और खजाने का राज खुल गया। पुलिस ने मामले में आठ मजदूरों को पकड़ा है जिनके पास से सोने की 86 गिन्नियां जब्त की हुई हैं।

घर की खुदाई में मिला सोने का खजाना
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर के चिटनीस चौक में शिवनारायण राठौड़ का मकान दो हिस्सों में बना हुआ है। जिनमें से एक हिस्से में राठौड़ का परिवार रहता है और दूसरा हिस्सा जर्जर पड़ा हुआ था। राठौड़ जर्जर हिस्से को तोड़कर नया मकान बना रहे थे और इसी लिए मकान में खुदाई का काम मजदूरों से कराया जा रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान जन्माष्टमी के दिन दीवार तोड़ते समय सब्बल लगने से करवा (मिट्‌टी का घड़ा) टूटा और इसमें से 39 सोने की गिन्नियां निकलीं। सोने की इन गिन्नियों को वहां काम कर रहे सुरेश ने दो अन्य मजदूरों सोहन और बर्मा के साथ आपस में बांट लिया। दो दिन बाद दीवार की खुदाई के दौरान लोहे का कलश निकला जिसमें सोने की गिन्नियां व 4 तोले की चेन व सोने का एक बड़ा टुकड़ा था। इसे भी सुरेश ने अन्य मजदूरों के साथ चुपचाप बांट लिया। घर में निकल रहे खजाने के बारे में मकान मालिक को कोई जानकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें- खर्राटे लेते वक्त सांस नली में फंसा खाना, बीजेपी विधायक की बेटी की मौत

ऐसे खुला खजाना मिलने का राज
मजदूरों ने खजाना आपस में बांट लिया था लेकिन उनका ये राज ज्यादा दिनों तक नहीं छिप सका। एक मजदूर ने रातों रात अपनी पूरी उधारी चुका दी। नई बाइक खरीद ली और रोज शराब पीने लगा। इतना ही नहीं शराब के नशे में उसने खजाने का राज कुछ लोगों के सामने भी खोल दिया और बस यहीं से बात पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने मकान मालिक शिवनारायण राठौड़ से बातचीत की तो उन्होंने खजाना मिलने के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।जिसके बाद पुलिस ने काम में जुटे मजदूरों की तलाश शुरु की। सबसे पहले सुरेश नाम के शख्स को उसके गांव से पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की तो उसने सोने की गिन्नियां और जेवरात मिलने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने खजाना आपस में बांटने वाले सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक व्यापारी का नाम भी सामने आया है जिसे भी हिरासत में लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- तीन दिन से डाल रही थी सेड स्टेटस न घरवाले समझे न पति, 3 महीने पहले की थी लव मैरिज

86 सोने की गिन्नियां बरामद
पुलिस ने बताया कि मजदूरों के मुताबिक खजाने में उन्हें सोने की 87 गिन्नियां और जेवरात मिले थे। जिनमें से एक गिन्नी उन्होंने बेच दी थी और बाकी बची 86 गिन्नियां बरामद कर ली गई हैं। पुलिस को आशंका है गिन्नियों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। जिसे लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि खजाना जमीन में नहीं बल्कि मकान की जर्जर दीवारों में मिला है इसलिए कानूनी जानकारी लेने के बाद परिवार इसे हासिल करने के लिए आवेदन कर सकता है।

यह भी पढ़ें- सैनेटरी पैड में छिपा कर रखा था मोबाइल, जानिए जेल में बंद शातिर ठग हसीना के ठाट बाट