18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन को विदा कर ले जा रहा था दू्ल्हा, रास्ते से हो गई किडनैप, देखती रह गई बारात

ढाबे पर रुकी थी बारात..कार में बैठी थी दुल्हन तभी चाकू की नोंक पर दुल्हन को किडनैप कर ले गए युवक...

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Dec 31, 2022

dulhan.jpg

धार. धार में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के दूसरे ही दिन विदाई के बाद दूल्हे सामने दुल्हन को किडनैप कर लिया गया। दूल्हे और बारातियों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश दुल्हन को किडनैप कर उन्हें चकमा देकर भाग निकले। जिसके बाद दूल्हे के साथ ही बाराती थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बारात गुजरात से आई थी और शादी के बाद दुल्हन को विदा कर अपने साथ वापस गुजरात लौट रही थी तभी ढाबे पर चाकू की नोंक पर बदमाशों ने दुल्हन का अपहरण कर लिया।

गुजरात से आई थी बारात
शादी के दूसरे ही दिन ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन के किडनैप होने का ये सनसनीखेज मामला धार के सादलपुर इलाके का है जहां गुजरात के भरूच से दूल्हा बारात लेकर निकाह करने के लिए इंदौर आया था। इंदौर में निकाह हुआ और शादी समारोह पूरे होने के बाद दुल्हन को लेकर दूल्हा बारात के साथ भरूच वापस जा रहा था। तभी धार के गुणावद गांव में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर स्थित ढाबे पर बारात रुकी दुल्हन कार में बैठी हुई थी, तभी अचानक आरोपी रोहान अपने एक साथी के साथ बाइक से आया और चाकू की नोंक पर दुल्हन का अपहरण कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- चीख सुन कमरे में पहुंची मां तो खून से लथपथ पड़ी थी बेटी, चाकू लेकर भाग रहा था युवक, देखें वीडियो

पुलिस तलाश में जुटी
बताया जा रहा है कि दूल्हे पक्ष के लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी इंदौर की ओर फरार हो गए। इसके बाद दूल्हे के परिजन सादलपुर थाने पहुंचे और पूरी घटना बताई। पुलिस तुरंत हरकत में आई और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी रोहान आजाद नगर क्षेत्र का ही रहने वाला है और उसकी युवती से पहले से पहचान थी। पुलिस ने रोहान और उसके दोस्त सोहेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देखें वीडियो-