20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की महिला प्राचार्य चौकीदार से मांग रही थी रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा

kanvan college एक कॉलेज प्राचार्य की करतूत उजागर हुई है। ये मेडम अपने ही चौकीदार से रिश्वत मांग रहीं थीं।

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

deepak deewan

Mar 01, 2025

kanvan college

kanvan college

Lokayukta एक कॉलेज प्राचार्य की करतूत उजागर हुई है। ये मेडम अपने ही चौकीदार से रिश्वत मांग रहीं थीं। वेतन निकालने के बदले प्राचार्य ने रकम मांगी तो चौकीदार ने लोकायुक्त Lokayukta से शिकायत कर दी। इस पर जाल बिछाया गया और धार जिले के शासकीय महाविद्यालय कानवन की प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी प्राचार्या के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।

धार जिले के कानवन में शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार को लोकायुक्त इंदौर Lokayukta की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा। महिला प्राचार्य शनिवार को रंगे हाथ पैसे लेती पकड़ी गईं। 9 हजार की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ पकड़ने के बाद लोकायुक्त टीम अब उनपर आगे की कार्यवाही कर रही है।प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार के खिलाफ कॉलेज के ही चौकीदार विजय बारिया ने शिकायत की थी। 21 साल के विजय ने मामले की जानकारी लोकायुक्त को दी। दोनों की बातचीत टेप करने के बाद शनिवार को लोकायुक्त टीम कार्रवाई के लिए जा पहुंची।

आवेदक विजय बारिया का कहना है कि सितंबर से दिसंबर 2024 तक के 4 महीने का वेतन निकाल देने के लिए आरोपी महिला प्राचार्य डॉ. मंजू पाटीदार द्वारा ₹13,000 रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत आवेदक द्वारा 26 फरवरी को शराजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई।

लोकायुक्त के सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर शनिवार को ट्रैप दल का गठन किया गया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी प्राचार्या डॉ. मंजू पाटीदार को 9,000/- रुपए रिश्वत राशि लेते हुए कार्यालयीन कक्ष में रंगे हाथों पकड लिया। आरोपी प्राचार्या के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।