29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

विधायक की पत्नी पर नौकरानी ने लगाया मारपीट करने और धमकाने का आरोप...

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Nov 03, 2022

fir.jpg

,,

धार. मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता व विधायक उमंग सिंघार की पत्नी के खिलाफ उनकी ही नौकरानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नौकरानी का आरोप है कि विधायक सिंघार की पत्नी ने उसके गाली-गलौच करते हुए मारपीट की है और धमकी दी है। बताया जा रहा है कि जिस नौकरानी ने विधायक की पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है वो काफी लंबे समय से विधायक के धार स्थित आवास पर खाना बनाने का काम कर रही है। पुलिस ने नौकरानी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। नौकरानी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को उसके साथ मारपीट की गई थी।

विधायक की पत्नी पर नौकरानी ने लगाए गंभीर आरोप
धार जिले की गंधवानी विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की पत्नी प्रतिमा उर्फ पिंकी सिंघार के खिलाफ उनके ही धार स्थित आवास पर काम करने वाली नौकरानी गायत्री भूरिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नौकरानी गायत्री भूरिया बुधवार को थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो विधायक सिंघार के घर पर बीते लंबे समय से खाना बनाने का काम कर रही है। मंगलवार की दोपहर को वो रोजाना की तरह घर पर काम कर रही थी तभी विधायक की पत्नी प्रतिमा सिंघार आईं और उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसे धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री के बंगले पर महिला मित्र ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा था- 'तुम गुस्से में बहुत तेज हो, अब सहन नहीं होता'

हिम्मत जुटाकर शिकायत दर्ज कराई
अपने साथ हुई मारपीट और विधायक की पत्नी के द्वारा दी गई धमकी से गायत्री बुरी तरह डर गई थी। मारपीट होने के बाद वो चुपचाप सब सहन कर अपने घर लौट गई थी। लेकिन बुधवार को गायत्री ने हिम्मत जुटाई और अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। जहां उसने विधायक सिंघार की पत्नी प्रतिमा सिंघार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। टीआई चंद्रभान सिंह चढ़ार ने बताया कि महिला ने शिकायत दी थी, जिसके आधार पर विधायक की पत्नी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- नवंबर की छुट्टी को लेकर साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों में भ्रम, आया ताजा आदेश