19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीख सुन कमरे में पहुंची मां तो खून से लथपथ पड़ी थी बेटी, चाकू लेकर भाग रहा था युवक, देखें वीडियो

घर में घुसकर लड़के ने लड़की के गले पर चाकू से किया हमला..लड़की की हालत गंभीर

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Dec 31, 2022

dhar.jpg

धार. साल की आखिरी शाम धार से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवती को उसके ही घर में घुसकर एक युवक ने चाकू से मारा दिया। चाकू युवती की गर्दन पर लगा है जिसके कारण उसे गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

साल की आखिरी शाम सनसनीखेज वारदात
सनसनीखेज वारदात धार के कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलावरा मार्ग स्थित एक मकान की है जहां रहने वाले युवती निकिता लाल पर एक युवक ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी युवक का नाम लखन लाल परमार बताया गया है जो फरार है। घायल निकिता की मां के मुताबिक वो घर में ही थीं तभी निकिता की चीखने की आवाज आई तो वो भागकर उसके कमरे में पहुंची कमरे में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था तो और लखन के हाथ में चाकू था वो भाग रहा था मैंने उसका पीछा किया लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई। उन्होंने बताया कि लखन बेटी को परेशान करता था पहले भी एक बार उसे समझाया था कि घर के आसपास मत दिखना जिसके बाद कुछ महीनों तक वो नजर नहीं आया और अब बेटी की जान लेने की कोशिश की।

देखें वीडियो-

जिंदगी और मौत से जूझ रही युवती
आरोपी लखन ने निकिता के गले पर चाकू से हमला किया है जिससे निकिता की गर्दन में गंभीर चोट आई है और उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। मौके पर पहुंचे सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि लड़की का नाम निकिता कन्हैया लाल है जिस पर लखन पिता गिरधारी लाल परमार ने चाकू से गले पर जानलेवा हमला है। गंभीर अवस्था निकिता को धार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था अभी उसे डॉक्टर की टीम के द्वारा इंदौर रेफर कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है पुलिस के द्वारा टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।

देखें वीडियो-