
धार. मध्यप्रदेश के धार जिले में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जांच में पुलिस को दो पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुद के साथ हो रहे अत्याचार का खुलासा किया है, सुसाइड नोट पढ़कर पुलिस को सारा माजरा समझ में आ गया, उन्होंने पत्नी सहित उसके भाईयों को धर दबोचा तो पूरा मामला परत-दर-परत खुलता चला गया।
जानकारी के अनुसार धार के एक वेयर हाउस में काम करने वाले कर्मचारी ने दीपक वसुनिया (30) ने 20 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस को मृतक की जेब से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है।
दीपक ने सुसाइड नोट में लिखा
हर बार मेरी पत्नी रुपए लेकर मेरे सास-सुसर को दे देती है। मेरे मना करने के बाद वह मुझे मारती है और भाग जाती है। मैं मप्र वेयर हाउस में सर्विस करता हूं। मुझे 22 हजार से ऊपर की वेतन मिलती है। मेरा एटीएम नंबर ये है, जो कि मेरे पास है। ये एटीएम पुलिस-प्रशासन द्वारा गोरतीजी को दिया जाए, ताकि मेरे बच्चों का भविष्य बना सके। 1000 रुपए मेरे पर्स में हैं।
इस सुसाइड नोट ने पूरे मामले को खोलकर रख दिया
इससे साफ पता चल रहा है कि इस व्यक्ति की पत्नी उससे पैसे लेती थी और नहीं देने पर अपने भाईयों से पिटवाती थी, पैसे नहीं देने पर उसका रूप रौद्र हो जाता था, वह अपने भाईयों के साथ मिलकर पति की पिटाई करने लगती थी, उसके भाई ने भी उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट तक दर्ज करा दी थी, जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया। पुलिस ने इस मामले में पत्नी सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के भाई ने भी किया खुलासा
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मृतक दीपक के भाई शंकर ने भी अहम खुलासे किए हैं, उसने बताया कि उसकी पत्नी भाई का वेतन अपने घरवालों को दे देती थी, इसका विरोध करने पर भाई को अपने भाईयों से पिटवाती थी, ऐसे में वह काफी परेशान था, इसके बावजूद उल्टा भाई पर ही झाबुआ थाने में मारपीट का झूठा प्रकरण दर्ज करा दिया था, जिससे भाई डिप्रेशन में आ गया था, पुलिस ने पूरे मामले की जांच और पूछताछ करने के बाद मृतक की पत्नी टीना, पांगली, मिक्खु, अजय और रवि के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला न्यायालय में पेश किया है।
Published on:
23 Mar 2022 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
