
ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 218625 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. हीरालाल अलावा को 101500 वोट देकर जिताया था. उधर, बीजेपी उम्मीदवार रंजना बघेल को 61999 वोट हासिल हो सके थे, और वह 39501 वोटों से हार गए थे।
राजनीतिक इतिहास
इसी तरह वर्ष 2013 में मनावर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रंजना बघेल को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 55293 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार निरंजन डावर लोनी को 53654 वोट मिल सके थे, और वह 1639 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे।
इससे पहले, मनावर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी रंजना बघेल ने कुल 53137 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और कांग्रेस उम्मीदवार गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 51103 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 2034 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे।
विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश सूबे में 114 सीटों पर जीतकर कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि 230-सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में 109 सीटें ही आ पाई थीं. बाद में कांग्रेस ने 121 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा था और कमलनाथ ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी लेकिन फिर डेढ़ साल बाद ही राज्य में नया राजनीतिक तूफ़ान खड़ा हो गया, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक 22 विधायकों के साथ BJP में शामिल हो गए।
Updated on:
04 Dec 2023 09:21 am
Published on:
30 Oct 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
