MP Breaking:धार जिले के नालछा में बासी चावल खाने से 9 बच्चों की बिगड़ी तबीयत जिला अस्पताल में भर्ती फूड पजनी का मामला। नालछा में एक दरगाह पर तीन दिन उर्स का आयोजन किया गया ।यहां पर तीनों दिन लंगर का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास के आदिवासी परिवार की महिलाओं को मजदूरी के लिए बुलाया गया था। (9 children fell ill after eating stale food)
वहीं गुरुवार शाम को बचे हुए चावल खाने को दिए जिन्हें खाने के बाद रात में अचानक बच्चों और कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी उल्टी दस्त होने से सभी को पहले नालछा और फिर देर रात 1:30 बजे के लगभग जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर चिल्ड्रन वार्ड में 9 बच्चे और एक महिला और एक पुरुष को जनरल वार्ड में भर्ती किया गया है । डॉक्टर ने बताया कि अभी सभी की हालत स्थिर है।
Updated on:
20 Jun 2025 03:05 pm
Published on:
20 Jun 2025 01:22 pm