30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुड़वा बच्चों की रहस्यमयी मौत, 2 दिन बाद निकाले गए ‘दफनाए शव’

MP News: दोनों शिशुओं की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उन्हें धामनोद अस्पताल लाए। यहां डॉक्टर ने एक बच्चे को देखकर शुगर टेस्ट और मल्टीविटामिन दवाइयां लिखीं....

2 min read
Google source verification

धार

image

Astha Awasthi

Sep 11, 2025

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: बीती 9 सितंबर को जन्म की खुशी मातम में तब बदल गई, जब एक ही परिवार के जुड़वा नवजात शिशुओं की कुछ ही घंटों में मौत हो गई। गमगीन परिजनों ने दोनों बच्चों को दफना दिया, लेकिन अचानक मौत के कारणों पर संदेह के चलते तहसीलदार की मौजूदगी में दोनों शवों को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर एमवाय अस्पताल भेजा गया। धामनोद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

ग्राम कछवानिया निवासी शिवकन्या पति विनोद ने 26 अगस्त को धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। दोनों स्वस्थ थे और 28 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिए गए। इसके बाद शिवकन्या अपने मायके पिपलाज चली गई। 9 सितंबर को दोनों शिशुओं की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उन्हें धामनोद अस्पताल लाए। यहां डॉक्टर ने एक बच्चे को देखकर शुगर टेस्ट और मल्टीविटामिन दवाइयां लिखीं, लेकिन परिजन जांच नहीं करा पाए और बिना बताए बच्चों को वापस घर ले गए। रास्ते में ग्राम ढापला के पास एक नवजात की मौत हो गई। कुछ देर बाद दूसरा शिशु भी चल बसा।

परिजनों का आक्रोश और कार्रवाई

गम और आक्रोश से भरे परिजनों ने सवाल उठाए कि आखिर स्वस्थ पैदा हुए दोनों बच्चों की अचानक मौत कैसे हो गई। तहसीलदार कुणाल अवास्या की मौजूदगी में शव निकाले गए और पुलिस को सौंपे गए। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया, फिलहाल पीएम रिपोर्ट नहीं आई है।

लापरवाही नहीं हुई

अस्पताल में डॉक्टरों की तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई है, बच्चों को लाए जाने पर उचित उपचार दिया गया था। - डॉ. कीर्ति बौरासी, बीएमओ धामनोद जिला धार

शंका पर पीएम कराया

परिवार को शंका थी कि सही इलाज नहीं हुआ, इसलिए शव निकालकर पीएम के लिए भेजे गए हैं, रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।- कुणाल अवास्या, तहसीलदार धरमपुरी जिला धार