
VIDEO रिकार्ड वैक्सीनेशन : 2.05 लाख लोगों को 8 घंटे में वैक्सीन लगाने चलेगा महाअभियान
पत्रिका एक्सक्लूसिव
धार.
धार जिले को कोरोना से दूर रखने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन महाअभियान छेड़ा गया है। सीएम के आदेश के चलते इस सप्ताह में अब तक 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब इसे बढ़ाकर जिले में बीते दिनों कायम हुए सारे रिकार्ड तोडऩे की तैयारी है। धार जिले में 8 घंटे के दौरान अधिकतम 70 हजार वैक्सीन के डोज लगाने का रिकार्ड है। लेकिन इसे तोडक़र अब 8 घंटे के भीतर २ लाख ५ हजार वैक्सीन के डोज लगाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
धार में कुल १६ लाख की आबादी को वैक्सीन लगाई जाना है। अब तक 13 लाख 778 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अब 2 लाख 99 हजार 222 बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 17 सितंबर को अब तक का सबसे बड़ा महाअभियान छेड़ा गया है। 17 सितंबर को जिले में एक ही दिन में यानी 8 घंटे के वर्किंग टाइम में 2 लाख 5 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रयास होंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने ली बैठक
जिले के सबसे बड़े महाअभियान को लेकर बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय के हॉल में जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और समाजसेवियों की बैठक हुई। सीएमएचओ डॉ. जितेंद्र चौधरी ने वैक्सीनेशन महाअभियान की रूपरेखा बताई। डॉ. चौधरी ने वैक्सीनेशन के अब तक के प्रोग्राम के बारे में बताया। साथ ही जिले में आने वाले दिनों में शेष बचे हुए लक्ष्य को पूरा करने के लिए होने वाली कवायद के बारे में बताया। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. संजय भंडारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- 17 सितंबर को जिले में रिकार्ड स्तर पर वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा चुकी है। सभी विभागों की सहभागिता के साथ इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
डॉ. जितेंद्र चौधरी, सीएमएचओ, धार
Published on:
15 Sept 2021 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
