18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में PM Modi, लाड़ली बहनों को देंगे सौगात, PM Mitra Park का शिलान्यास भी

PM Modi in MP: एमपी के धार जिले में होगा कार्यक्रम, बदनावर में करेंगे पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास, उम्मीद यहीं से दे सकते हैं एमपी की लाड़ली बहनों समेत देशभर की महिलाओं को सशक्त नारी, समृद्ध नारी अभियान की सौगात...

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Sanjana Kumar

Sep 08, 2025

MP News PM Mitra Park

MP News PM Mitra Park (photo: patrika/Social Media)

PM Modi in MP: मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की महिलाओं और परिवारों को स्वास्थ्य समृद्धि का मंत्र दे सकते हैं। सबकुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश से 'सशक्त नारी, समृद्ध अभियान' को हरी झंडी देंगे। लक्ष्य महिलाओं की सेहत की चिंता करना, उनके लिए शारीरिक आहार व पोषण व्यवस्था को मजबूत बनाना और समग्र देखभाल को मजबूत करना होगा, ताकि महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से लड़ने में सक्षम बनाया जा सके। जब महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो स्वाभाविक है कि बच्चे भी तंदुरुस्त होंगे। जब जच्चा-बच्चा दोनों अच्छे होंगे तो आधी से अधिक परेशानियां तो वैसे ही खत्म हो जाएंगी। इस तरह लाखों परिवार संकट से बाहर रहेंगे।

पीएम मित्रा पार्क का भी करेंगे शिलान्यास

असल में मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के प्रवास पर आने वाले हैं। कार्यक्रम धार के बदनावर व किसी एक स्थान पर हो सकता है। ज्यादा संभावना बदनावर की है। प्रधानमंत्री यहीं से पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। यह सबसे पहले बनकर तैयार होने वाला देश का पहला पार्क होगा।

इन अभियानों, कार्यक्रमों को दे चुके हरी झंडी

मोदी देश को मध्यप्रदेश से पहले भी कई सौगात दे चुके हैं। उन्होंने सिकलसेल एनीमिया के खात्मे की शुरुआत का आह्वान यहीं से किया था। किसानों को फसल बीमा की सौगात, महिलाओं को सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों का तोहफा, स्वनिधि का पहला कार्यक्रम और नदी जोड़ो अभियान की नींव भी इसी धरती से रखी थी। भोपाल के जंबूरी मैदान से मोदी देशभर की महिलाओं को हर दृष्टि से सशक्त बनाने का आह्वान कर चुके हैं। आयोजन देवी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती पर किया गया था।