traffic jam: धार शहर से गुजर रहे नागदा-गुजरी स्टेट हाइवे पर ट्रैफिक पुलिस दुवारा वाहन चेकिंग की आड़ में जबरन वसूली से परेशान एक ट्रक चालक ने शनिवार को सड़क पर वाहन आड़कर जाम लगा दिया। ट्रक चालक नोएड़ा से पुणे जा रहा था। जिसका आरोप था कि ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों में इसकी गाड़ी के आगे वाहन लगाकर उसे रोका और जेब से दी हजार रुपये ओर मोबाइल निकल लिए। जबकि ट्रक ड्राइवर के पास सारे कागज उपलब्ध थे।
चक्काजाम होने से सड़क पर देर तक जाम लगा रहा। चालक का कहना है कि पुलिस ने उसे जबरन पैसे देने के लिए कहा और उसका मोबाइल भी छीन लिया, जिससे वह गुस्से में आकर अपने कंटेनर को ग्राम देलमी की सड़क पर बीच में खड़ा कर दिया।चालक कुलदीप राजपूत के इस कदम के बाद, सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई।
वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बड़ी समझदारी से कुलदीप राजपूत को शांत किया और उसे समझाया कि इस तरह की स्थिति से सभी को परेशानी होती है। ट्रैफिक टीआई ने चालक को समझा बुझाकर मोके से रवाना किया। वही इस घटना से धार पुलिस की छवि धूमिल हुई है।