5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO युवती ने जैसे ही देखी वैक्सीन की सुई लगा दी दौड़, बड़ी मुश्किल में आई पकड़ में

मैदान में पकड़ा लगा दिया स्टाफ नर्स ने टीका

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Sep 30, 2021

VIDEO युवती ने जैसे ही देखी वैक्सीन की सुई लगा दी दौड़, बड़ी मुश्किल में आई पकड़ में

VIDEO युवती ने जैसे ही देखी वैक्सीन की सुई लगा दी दौड़, बड़ी मुश्किल में आई पकड़ में

धार.
लेबड में गुरुवार को रोचक मामला हो गया। एक युवती केंद्र पर टीका लगाने परिजनों के साथ पहुंची। जैसे ही ये बैठी और नर्स के हाथ में इंजेक्शन देखकर घबरा गई और दौड़ लगा दी। युवती को कहना था कि उसे डर लग रहा है जिसके कारण वह वैक्सीन नहीं लगवाएगी।

रीना भुरला परिजनों के साथ केंद्र पर आई। घर वालों के बाद रीना का नंबर आया। वैक्सीन भरने के बाद जैसे ही स्टाफ नर्स ने इंजेक्शन लगाने की कोशिश की रीना ने बाहर मैदान में दौड़ लगा दी। बाद में बडी मुश्किल से ये पकड में आई और टीका लगाया। रीना जोर जोर से चीखते हुए बोल रही थी कि उसे टीका नहीं लगवाना है। दरअसल कई लोग अंध विश्वास के चलते भी टीका नहीं लगवा रहे है। अंध विश्वास दूर करने के लिए प्रशासन जागरूकता अभियान भी चला रहा है। तमाम जागरूकता अभियानों के बाद भी लोग टीके से परहेज कर रहे है। जिले में अभी तक लाखों टीके लगा दिएहै। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतें आ रही है।