एसडीएम खाचरौद ने रिपोर्ट में लिखा है कि मनु पटेल द्वारा नित्यानंद आश्रम ट्रस्ट का ट्रस्टी होते हुए धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का गबन करने विषयक, दूसरे नंबर पर सचिव महेश राठौर का नाम भी है। पाडसुतिया में 2000 से सार्वजनिक रूप से शिव मंदिर, अंबे मंदिर एवं यज्ञ शाला का निर्माण किया गया है। नित्यानंद आश्रम ट्रस्ट धार द्वारा ग्राम पाडसुतिया शिव मंदिर, अंबे मंदिर व यज्ञ शाला भवन जो बना हुआ है, इस मंदिर व ट्रस्ट के निर्माण में कोई भी सहयोग राशि नहीं दी गई है।