28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव मंदिर को ट्रस्ट की संपत्ति दिखाकर दे दिए लाखों

नित्यानंद आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष ने दिखाई कारीगरी, उज्जैन जिले के खाचरौद में बताया ट्रस्ट का मंदिर

2 min read
Google source verification

image

Gitesh Dwivedi

Apr 18, 2016

Temple

Temple

धार.
नित्यानंद आश्रम जैसे प्रतिष्ठित ट्रस्ट के अध्यक्ष ने भगवान तक को नहीं छोड़ा है। उज्जैन जिले के एक गांव में ग्रामीणों के जनसहयोग से तैयार किए मंदिर को ट्रस्ट की संपत्ति दिखा दिया। ये शिकायत जब कुछ लोगों ने ट्रस्ट अध्यक्ष मनु पटेल के खिलाफ की तो पोल खुल गई। पाडसुतिया गांव के लोगों ने पंचनामे में साफ लिखा है कि धार से कोई पैसा आया ही नहीं। दूसरी ओर ट्रस्ट अध्यक्ष के बेटे अजय पटेल पंचनामे से लेकर एसडीएम की रिपोर्ट को गलत बताते हुए अपने पिता को सही बता रहे हैं।


दरअसल ट्रस्ट के अध्यक्ष लंबे समय से मनुभाई पटेल हैं। पटेल के खिलाफ कलेक्टर और कमिश्नर को शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया कि खाचरौद जिले के पाडसुतिया गांव के एक मंदिर को फर्जी तरीके से ट्रस्ट का बताकर पांच लाख 10 हजार रुपए दे दिए हैं। कलेक्टर ने जांच के लिए पत्र उज्जैन कलेक्टर को लिखा था। जहां से जांच रिपोर्ट आई है कि वहां कोई ट्रस्ट का मंदिर है ही नहीं।


4 साल में बताए पांच लाख से अधिक देना


मनु पटेल ने जो बैलेंस शीट पेश की है। उसमें वर्ष 2011 से लेकर 2015 तक पाडसुतिया में ट्रस्ट का मंदिर बताया है। इस मंदिर को तीन किस्तों में पांच लाख 10 हजार रुपए देना बताया गया है। यहां फर्जी तरीके से पैसा भेजने की शिकायत हुई थी।


मंदिर जनसहयोग से


पाडसुतिया गांव के लोगों ने पंचनामा बनाया है। इस पंचनामे में साफ लिखा है कि मनु पटेल ने धोखाधड़ी की है। मंदिर के नाम से लाखों रुपए का गबन कर लिया गया है। ग्रामीण राकेश, दुलीचंद, जगदीश, दुर्गाशंकर सहित अनेक लोगों ने हस्ताक्षर कर पंचनामा बनाया है। इसमें साफ लिखा है कि पाडसुतिया मंदिर वर्ष 2000 में पूरी तरह से जनसहयोग से बनाया गया है। नित्यानंद ट्रस्ट द्वारा ग मंदिर व ट्रस्ट के लिए कोई पैसा नहीं दिया गया है।


ये दी एसडीएम ने रिपोर्ट


एसडीएम खाचरौद ने रिपोर्ट में लिखा है कि मनु पटेल द्वारा नित्यानंद आश्रम ट्रस्ट का ट्रस्टी होते हुए धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का गबन करने विषयक, दूसरे नंबर पर सचिव महेश राठौर का नाम भी है। पाडसुतिया में 2000 से सार्वजनिक रूप से शिव मंदिर, अंबे मंदिर एवं यज्ञ शाला का निर्माण किया गया है। नित्यानंद आश्रम ट्रस्ट धार द्वारा ग्राम पाडसुतिया शिव मंदिर, अंबे मंदिर व यज्ञ शाला भवन जो बना हुआ है, इस मंदिर व ट्रस्ट के निर्माण में कोई भी सहयोग राशि नहीं दी गई है।


पाडसुतिया मंदिर के लिए मनु पटेल ने जो बैलेंस शीट में पैसा देना बताया है, वह फर्जी निकला है। इसकी जांच रिपोर्ट हमने धार कलेक्टर को भेज दी है।

-अशोक व्यास, एसडीएम खाचरौद, उज्जैन


उज्जैन से रिपोर्ट तो आई है, लेकिन मैंने उसका अवलोकन नहीं किया है।

-जितेंद्र चौहान, एसडीएम


हमें तो गांव वालोंं ने लिखकर दिया है कि पैसा धार ट्रस्ट ने दिया है। उज्जैन के लोग पाडसुतिया के लोगों से गलत बयान लिखवा रहे हैं। हमारे पास भी लिखित बयान हैं।

-विजय पटेल, ट्रस्ट अध्यक्ष मनु पटेल के बेटे