
MP NEWS: मध्यप्रदेश के धार में एक मासूम बच्चा अपने पिता की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया। एएसआई साहब के सामने कुर्सी पर बैठकर तोतली जुबान में पापा की कंप्लेंट की और कहने लगा पापा को पकड़कर जेल में बंद कर दो। बच्चे का मन रखने के लिए एएसआई ने भी बच्चे की पहले तो पूरी बात सुनी और फिर पापा को समझाने की बात कही। इतना ही नहीं एएसआई ने बच्चे से खूब मन लगाकर पढ़ने और रोजाना स्कूल जाने की भी बात कही।
देखें वीडियो-
अनोखा मामला धार के मनावर का है जहां बाकानेर पुलिस चौकी में अपने पापा की शिकायत लेकर पहुंच गया। बच्चे का नाम हसनैन है जिसने चौकी में मौजूद एएसआई गोरेलाल शुक्ला से पापा की शिकायत करते हुए कहा कि पापा उसे नदी में नहाने और सड़क पर जाने से रोकते हैं और डांटते हैं कि बार बार सड़क पर मत जाया कर इसलिए आप पापा को पकड़कर जेल में डाल दो। बच्चे की मासूमियत का एएसआई गोरेलाल शुक्ला ने पूरा ध्यान रखा और कुर्सी पर बैठाकर उसकी बात सुनी।
तोतली जुबान में जब बच्चे ने पापा को जेल में बंद करने की बात कही तो चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गए। एएसआई गोरेलाल ने बच्चे को समझाया कि रोज स्कूल जाना चाहिए और मस्ती नहीं करना चाहिए। इतना नहीं उन्होंने बच्चे का मन रखने के लिए उससे ये भी कहा कि हम तुम्हारे पापा के खिलाफ कार्रवाई करेगें लेकिन तुम भी मम्मी-पापा की बात मानना और खूब मन लगाकर पढ़ाई करना। चौकी में पापा की शिकायत लेकर पहुंचे मासूम बच्चे का वहां मौजूद स्टाफ ने वीडियो भी बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Updated on:
19 Aug 2024 04:48 pm
Published on:
19 Aug 2024 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
