19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की शिकायत पर जेल गया था पति, छूटकर आया तो दो बेटियों व पत्नी की कर दी हत्या

पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर सौतेला पिता फरार..पुलिस तलाश में जुटी..  

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Nov 22, 2022

dhar.jpg

धार. धार जिले के धामनोद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला व उसकी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई तीनों के शव घर से बरामद हुए हैं। वारदात के बाद से महिला का पति फरार है जिस पर हत्या का शक है। पुलिस के मुताबिक महिला ने दूसरी शादी की थी और उसने कुछ दिन पहले पति की शिकायत भी की थी जिसके बाद पति को जेल जाना पड़ा था संभवत : इसी कारण पति ने पत्नी व उसकी दोनों बेटियों की हत्या की है। घटना धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम खलघाटसाला पुनर्वास की है।

ये है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि खलघाटसाला गांव में एक महिला व उसकी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है और तीनों के शव घर में पड़े हुए हैं। सूचना पर एसडीओपी राहुल खरे व टीआइ राजकुमार यादव, बीट प्रभारी नारायण रावल, एसआइ सुशील यदुवंशी, मनीष चौधरी, नायब तहसीलदार केशिया सोलंकी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गंभीर मामले में एफएसएल इंदौर की टीम बुलाई गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए धामनोद अस्पताल भिजवाया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में पता चला है कि मां व बेटियों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। महिला के हाथ पैर में भी चोट होना पाया गया। महिला घर में उसके पति शेरू के साथ रहती थी जो वारदात के बाद से फरार है। मृतकों की पहचान ललिता बाई उम्र 35 साल, बेटी रानू उम्र 7 साल व छोटी बेटी जानू उम्र 3 साल के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ें- पति के लिए चाय लेकर कमरे में पहुंची तो निकल गई चीख, जानिए पूरा मामला

पति पर हत्या करने का शक, तलाश जारी
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला लीला बाई ने शेरू से दूसरी शादी की थी और दोनों बेटियां उसके पहले पति की संतान थीं। कुछ दिन पहले पत्नी लीला बाई ने पुलिस में पति की शिकायत भी की थी जिसके कारण उसे जेल भी जाना पड़ा था। साथ ही ये भी पता चला है कि घटना से एक दिन पहले भी पति ने पत्नी के साथ मारपीट की थी। इस लिहाज से पुलिस को पति शेरू पर हत्या का शक है जिसकी तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- नागिन की 'मौत' का बदला, दो टुकड़े होने के बाद भी नाग किसान को डसा, गांव में दहशत