9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बारिश से मेले स्थल पर बढ़ी मुश्किलें

 नगर पालिका की बढ़ी परेशानी , झूला स्थल पर कीचड़ पसरा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Sep 28, 2016

photo

photo

धार.
गढ़ कालिका माता मंदिर परिसर में लगने वाले 1 मेले की तैयारियों में जुटी नगर पालिका की मशक्कत बारिश ने बढ़ा दी है। झूला घर और गरबा स्थल पर बारिश के कारण कीचड़ हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार संभवत बारिश का सिलसिला रुक-रुककर जारी रहेगा। ऐसी स्थितियों में नपा के लिए दोहरी चिंता मेला प्रारंभ होने के पूर्व कीचड़ पर चुरी डालना और 10 दिन में बारिश के होने की स्थिति में मेले की व्यवस्था को संभाले रखना है।

1 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ हो रहे है। इसको लेकर नगर पालिका ने देवी स्थित घाटों की सफाई भी शुरू करवा दी है। मंदिर परिसर में पैवर्स व्यवस्थित किए जा रहे हंै। परिसर के आसपास भी लाइटिंग लगाई जा रही है और स्ट्रीट लाइट को भी दुरुस्त किया जा रहा है। इसके अलावा गरबा स्थल और झूले परिसर में काफी कीचड़ हो गया है। वहीं अन्य शहरों से झूला चकरी लेकर आए व्यापारियों ने कहा कि कीचड़ होने के साथ ही यहां पर हम लकड़ी के पटिए से बेस बना रहे हैं, ताकि झूले चलते समय किसी भी प्रकार की समस्या न आए। इसके साथ ही दुकानों का आवंटन भी शुरू कर दिया गया है।

सत्यनारायण कथा से होगी शुरुआत : देवी आराधना का पर्व नवरात्रि है। इसमें गरबें का विशेष महत्व है। इस वर्ष उज्जैन, इंदौर सहित कई जिलों से गरबा टीमें आकर धार मेले में अपनी प्रस्तुतियां देंगी। पार्किंग की समस्या पर विशेष फोकस कर रहे हैं। इस साल सामाजिक संस्थाओं ने भी स्टॉल लगाने की इच्छा जताई है। इसमें स्वच्छता का संदेश, विधिक सहायता, गुमशुदा बच्चों के केंद्र लगाने जैसे कई स्टॉल मेले परिसर में लगाए जा सकते हैं।