सत्यनारायण कथा से होगी शुरुआत : देवी आराधना का पर्व नवरात्रि है। इसमें गरबें का विशेष महत्व है। इस वर्ष उज्जैन, इंदौर सहित कई जिलों से गरबा टीमें आकर धार मेले में अपनी प्रस्तुतियां देंगी। पार्किंग की समस्या पर विशेष फोकस कर रहे हैं। इस साल सामाजिक संस्थाओं ने भी स्टॉल लगाने की इच्छा जताई है। इसमें स्वच्छता का संदेश, विधिक सहायता, गुमशुदा बच्चों के केंद्र लगाने जैसे कई स्टॉल मेले परिसर में लगाए जा सकते हैं।