31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक विवाह ऐसा भी..खामोशी से हुआ प्यार, बिना शब्दों के बंधी जिंदगीभर की डोर…

unique marriage: इंस्टाग्राम के जरिए हुई एक अनोखी दोस्ती ने अंतरजातीय मूकबधिर युवक व युवती को जीवनसाथी बना दिया..।

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Jun 03, 2025

DHAR

मूकबधिर युवक-युवती की अनोखी लव मैरिज। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

unique marriage: मध्यप्रदेश के धार जिले में एक ऐसी अनोखी शादी हुई जिसके बारे में सुनकर हर किसी को सुकून मिलेगा। ये भावुक और प्रेरणादायक शादी हुई है धामनोद नगर में। यहां इंस्टाग्राम के जरिए हुई एक अनोखी दोस्ती ने अंतरजातीय मूकबधिर युवक व युवती को जीवनसाथी बना दिया। दोनों के परिजन उनकी शादी से बेहद खुश हैं ।

खामोशी से हुआ प्यार..

धामनोद की रहने वाली शिवानी विश्वकर्मा और इंदौर के प्रदीप यादव, दोनों ही जन्म से मूकबधिर हैं। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई और फिर धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने अपने परिवार वालों को अपने प्यार के बताया। परिवारों ने इस रिश्ते को अपनाया और पूरे समाज के आशीर्वाद से शादी हुई। आयोजन धामनोद के एक गार्डन में हुआ, जहां कई लोग इस अनोखे विवाह के साक्षी बने।

यह भी पढ़ें- 'लाड़ली' के लिए मिला 'लाड़ला' दूल्हा, शादी से पहले जीता सबका दिल…


दोनों एक-दूजे की पसंद, सभी ने दिया साथ

शादी के दौरान सबकी आंखों में खुशी और भावुकता थी, क्योंकि मूकबधिर की शादी, दिल को छू लेने वाली थी। शिवानी के पिता अनिल विश्वकर्मा भावुक होकर बोले कि मेरी बेटी जन्म से मूकबधिर है, लेकिन आज उसे समझने वाला और साथ निभाने वाला जीवनसाथी मिल गया। दोनों मूकबधिर युवक, युवती ने एक-दूसरे को पसंद किया और परिवारों ने पूरे सम्मान और समर्थन से उन्हें साथ होने का मौका दिया। शादी में शामिल हुए सभी लोगों ने नव जोड़े को आशीर्वाद दिया और दोनों के खुशहाल दांपत्य जीवन की कामना की।

यह भी पढ़ें- महिला सुपरवाइजर ने मांगी 6000 रूपये रिश्वत, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

Story Loader