
मूकबधिर युवक-युवती की अनोखी लव मैरिज। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
unique marriage: मध्यप्रदेश के धार जिले में एक ऐसी अनोखी शादी हुई जिसके बारे में सुनकर हर किसी को सुकून मिलेगा। ये भावुक और प्रेरणादायक शादी हुई है धामनोद नगर में। यहां इंस्टाग्राम के जरिए हुई एक अनोखी दोस्ती ने अंतरजातीय मूकबधिर युवक व युवती को जीवनसाथी बना दिया। दोनों के परिजन उनकी शादी से बेहद खुश हैं ।
धामनोद की रहने वाली शिवानी विश्वकर्मा और इंदौर के प्रदीप यादव, दोनों ही जन्म से मूकबधिर हैं। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई और फिर धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने अपने परिवार वालों को अपने प्यार के बताया। परिवारों ने इस रिश्ते को अपनाया और पूरे समाज के आशीर्वाद से शादी हुई। आयोजन धामनोद के एक गार्डन में हुआ, जहां कई लोग इस अनोखे विवाह के साक्षी बने।
शादी के दौरान सबकी आंखों में खुशी और भावुकता थी, क्योंकि मूकबधिर की शादी, दिल को छू लेने वाली थी। शिवानी के पिता अनिल विश्वकर्मा भावुक होकर बोले कि मेरी बेटी जन्म से मूकबधिर है, लेकिन आज उसे समझने वाला और साथ निभाने वाला जीवनसाथी मिल गया। दोनों मूकबधिर युवक, युवती ने एक-दूसरे को पसंद किया और परिवारों ने पूरे सम्मान और समर्थन से उन्हें साथ होने का मौका दिया। शादी में शामिल हुए सभी लोगों ने नव जोड़े को आशीर्वाद दिया और दोनों के खुशहाल दांपत्य जीवन की कामना की।
Published on:
03 Jun 2025 10:14 pm

बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
