10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला सुपरवाइजर ने मांगी 6000 रूपये रिश्वत, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

mp news: रिश्वतखोर महिला सुपरवाइजर के पास परियोजना अधिकारी का भी है अतिरिक्त प्रभार..इंदौर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगहाथों पकड़ा..।

2 min read
Google source verification

धार

image

Shailendra Sharma

Jun 03, 2025

dhar

रिश्वत लेते पकड़ाई सुपरवाइजर पुष्पा बैनल। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के धार जिले का है जहां महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ महिला पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) अतिरिक्त प्रभार परियोजना अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।

रिश्वतखोर महिला सुपरवाइजर

धार जिले के कुक्षी अनुभाग के बाग विकासखंड में महिला एवं बाल विकास में पदस्थ पर्यवेक्षक वर्तमान में अतिरिक्त प्रभार परियोजना अधिकारी पुष्पा बैनल पदस्थ महिला पुष्पा बैनल ने भमोरी गांव की रहने वाली सुशीला बघेल जो कि राधाकृष्ण स्व-सहायता समूह की संचालिका हैं से मार्च अप्रैल और मई महीने की राशि जारी करने के एवज में 6000 रूपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर पुष्पा बैनल कई दिनों से शिकायतकर्ता को दफ्तर के चक्कर कटवा रही थी। जिसकी शिकायत फरियादी सुशीला बघेल ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में की थी।

यह भी पढ़ें- भाई के पकड़ाते ही फरार हुई महिला पटवारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

इंदौर लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर मंगलवार को शिकायतकर्ता आंगनबाड़ी संचालिका सुशीला बघेल को रिश्वत के 4000 रूपये लेकर रिश्वतखोर पुष्पा बैनल के पास भेजा। जैसे ही पुष्पा बैनल ने रिश्वत के रूपये लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा। बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन तैयार करने और वितरित करने का काम करने वाले स्व सहायता समूह को 9 हजार रूपये राशि देती है जो कि सीधे उनके खाते में जमा की जाती है लेकिन रिश्वत के लालच पुष्पा बैनल ने ये राशि रूकवा दी थी।

यह भी पढ़ें- 172 साल बाद रेलवे में बड़ा बदलाव, स्लीपर कोच में मिलेगी ये सुविधा..