धारPublished: Sep 27, 2022 02:26:23 pm
Manish Gite
प्राचीन नगरी मंडू में फिल्मों की शूटिंग, यहां के खंडहरों में एक बार फिर लाइट, कैमरा, एक्शन की गूंज...।
मांडू। मांडू के महलों का जलवा अब साउथ फिल्मों में भी दिखेगा। दरअसल यहां पर तमिल फिल्म की शूटिंग शुरू चल रही है। यूनिट पहुंच चुकी है। मांडू में 1 सप्ताह तक शूटिंग की जाएगी। इसमें रानी रूपमती महल, जहाज महल और ***** शा की दुकान प्रमुख रहेंगे। मांडू के महलों में शूट हो रही मूवी महल एक हारर फिल्म है। मांडू में चल रही साउथ मूवी महल की शूटिंग में पोन कुमारन डायरेक्टर हैं।