22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब तस्करी का ऐसा तरीका फिल्मों में भी नहीं देखा होगा आपने, पुलिस भी हैरान

धार पुलिस ने इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर अवैध शराब से भरी हुई बस जब्त की है।

2 min read
Google source verification
Liquor smuggling case dhar

शराब तस्करी का ऐसा तरीका फिल्मों में भी नहीं देखा होगा आपने, पुलिस भी हैरान

अबतक आपने शराब तस्करी के कई मामलों के बारे में देखा या सुना होगा। लेकिन, मध्य प्रदेश के धार जिले में पकड़े गए शराब तस्करी के एक मामले में तस्करों की चालाकी देख पुलिस भी हैरान रह गई। बता दें कि, मंगलवार को धार पुलिस ने इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर अवैध शराब से भरी हुई बस जब्त की है। बताया जा रहा है कि, यहां स्लीपर बस में सवार कुछ लोग इंदौर से शराब लेकर गुजरात जा रहे थे। इसकी सूचना क्राइम ब्रांच को मिलने के बाद पुलिस के एक दस्ते ने नौगांव थाने के सामने बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची स्लीपर बस की तलाशी लेने पर बस में करीब 25 लाख 75 हजार की अवैध शराब मिली।

पुलिस ने बस को जब्त कर उसमें सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। पुलिस की अबतक की पूछताछ में सामने आया है कि, उन्हें आज दोपहर तक उन्हें बस समेत शराब लेकर गुजरात पहुंचना था। लेकिन, वो अपने मकसद में कामयाब होते इससे पहले ही धार पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

यह भी पढ़ें- फाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी : हथियारों से लैस पहुंचे उपभोक्ता के घर, अपहरण की कोशिश की, दहशत में परिवार, VIDEO


4 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि, पुलिस द्वारा मंगलवार को स्लीपर बस क्रमांक जीजे-01 सीयू-4444 को पुलिस टीम द्वारा रोका गया। वाहन में सवार अश्विन चौहान पिता ओंकार सिंह, सुरेश पिता तकसिंह डुडवे, संजय पिता ईडा भिडे और रवि पिता भेहरला कनेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आलीराजपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनके पास से पुलिस को 4 मोबाइल फोन समेत दो हजार रुपए नगद मिले है।

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर पुलिस जवान और शख्स के बीच दनादन, जमकर वायरल हो रहा वीडियो


ऐसे हुआ भंडाफोड़

पुलसि ने जब बस की तलाशी ली तो बस में सिर्फ 4 युवक बस में बैठे मिले। चालक अश्विन चौहान से पूछताछ की तो चालक ने गुमराह करने के लिए पुलिस को कहा कि, सवारी नहीं मिली इसलिए सिर्फ इन्हीं लोगों को लेकर आलीराजपुर जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस को शक हुआ तो उसने बस के साथ साथ युवकों को पकड़कर थाने ले आई। यहां पकड़े गए सभी संदिग्धों से अलग-अलग पूछताछ की गई। इसके साथ ही, पुलिस ने बस की अच्छी तरह तलाशी ली, जिसमें पुलिस को शराब की पेटियां मिल गईं। पुलिस ने बस में से अलग अलग ब्रांड की कुल 340 पेटी शराब की बोतलें जब्त की। शराब समेत बस की कुल कीमत करीब 70 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।