28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

chaitra navratri : नवरात्रि के मंगलवार को ऐसा करते ही साक्षात दर्शन देती हैं मां दुर्गा इस रूप में..

चैत्र नवरात्र के मंगलवार को ऐसा करते ही साक्षात दर्शन देती हैं मां दुर्गा इस रूप में..

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Apr 08, 2019

chaitra navratri

chaitra navratri : नवरात्रि के मंगलवार को ऐसा करते ही साक्षात दर्शन देती हैं मां दुर्गा इस रूप में..

चैत्र नवरात्र में चारों ओर मां दुर्गा की विभिन्न रूपों पूजा आराधना हो रही हैं, हर कोई माता को प्रसन्न करने के लिए, मां दुर्गा के किसी न किसी रूप में दर्शन करने के लिए हर संभव प्रयत्न भी करते है । कहा जाता माता दर्शन तो देती पर उसके लिए पूरी श्रद्धा और विश्वास सबसे प्रमुख रहस्य हैं । चैत्र नवरात्र के इस मंगलवार के दिन ये छोटा सा काम किसी प्राचीन देवी मंदिर में जाकर जरूर कर लें । संसार में सबसे पवित्र रिश्ता माँ-बेटे का है उसी रूप में ही भक्त माँ दुर्गा की गोद में बैठकर साधना करने के भाव से उपासना करने पर माँ अपने पुत्र की हर इच्छा पूरी कर साक्षात दर्शन किसी न किसी रूप में देती हैं ।

मंगलवार के दिन किसी प्राचीन देवी मां के मंदिर में जाकर लाल रंग के आसन पर बैठकर इस मंत्र बीज मंत्र का 108 बार जप करें । मंत्र- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चै, ॐ ग्लौं ह्रीं क्लीं जूं सः ज्वालय ज्वालय ज्वल ज्वल प्रज्वल प्रज्वल ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चै ज्वल हं सं लं क्षं फट स्वाहा ॥ मंत्र जप के बाद एक बार श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें । निश्चित रूप में मां दुर्गा आपकी हर मनोकामनाएं पूरी कर देगी और स्वप्न में या फिर किसी लाल कपड़े पहने छोटी कन्या के रूप में दर्शन देगी । इस उपाय को मंगवार के दिन सूर्योदय से पूर्व एवं सूर्यास्त के ठीक बाद ही दोनों समय करना हैं । मंत्र जप के समय गाय के घी का एक दीप जलते रहना चाहिए ।

उपरोक्त उपाय के अलावा नीचे दिये सरल उपाय भी माता रानी को प्रसन्न करने के लिए कर सकते है-

- मंगलवार के दिन उपवास रखकर 3 से 7 साल उम्र तक की 5 कन्याओं को भोजन कराकर कुछ न कुछ दान कर सकते है।
- मंगलवार के दिन घर के पूजा स्थल पर गाय के घी का दीपक जलाकर माँ दुर्गा के इस बीज मंत्र का एक माला (108 मंत्रों) जप करने से माता शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं । मंत्र-
।। ऊँ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः ।।
- दुर्गा सप्तशती का पाठ या सिद्ध कुंजिका का पाठ करने से माता की कृपा शीघ्र होने लगती हैं ।

**************